• June 2, 2023

Whatsapp New Update: जानिए किन स्मार्टफ़ोन पर अब नहीं चल पाएंगे व्हाट्सएप के 6 नए फीचर्स

Whatsapp New Update: वैसे तो व्हाट्सएप अपने यूजर्स को नए-नए अपडेट्स (Whatsapp New Update) हमेशा देते रहते हैं, ज्यादातर फीचर्स उपभोक्ताओं के लिए काफी मजेदार होते हैं जो व्हाट्सएप के इंटरफेस को खूबसूरत बनाती है। इसके वजह से उपभोक्ताओं का जुनून व्हाट्सएप को लेकर बना रहता है। परंतु व्हाट्सऐप बिटाइन्फो के द्वारा इस बार जरूरी जानकारी आईफोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए है। व्हाट्सऐप बिटाइन्फों के द्वारा जारी किए गए घोषणा से इस बात की पुष्टि की गई है कि आईफोन के आईओएस 10 तथा आईओएस 11 मे अब व्हाट्सएप के फीचर्स नहीं चल पाएंगे। आईफोन के इन स्मार्टफोन्स पर 24 अक्टूबर से यह फीचर्स बंद कर दिए जाएंगे।

Whatsapp New Update All information

व्हाट्सएप फीचर्स होंगे अमान्य :

व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए व्हाट्सएप द्वारा एक नए अपडेट्स दिए गए हैं। दरअसल व्हाट्सएप के सभी फीचर्स पर निगरानी रखने वाले व्हाट्सएप बिटाइंफ़ो के द्वारा ऑफिशियली इस बात की घोषणा की गई है। व्हाट्सएप बिटाइंफ़ो एकाउंट के द्वारा एक स्क्रीनशॉट शेयर किए गए है, जिसे साझा करते हुए उन्होंने यह लिखा है कि अब से व्हाट्सएप का सपोर्ट आईओएस 10 तथा आईओएस 11 पर बंद किए जा रहे हैं। इन स्मार्टफ़ोन पर व्हाट्सएप अब काम नहीं करेंगे। व्हाट्सएप का फीचर्स इन स्मार्टफोन पर 24 अक्टूबर से बंद किए जा रहे हैं।

पहले भी हटाए गए फिचर्स :

whatsapp new update
whatsapp new update
व्हाट्सएप के लिए यह कोई पहली दफा नहीं है। व्हाट्सएप ने समय-समय पर कई और स्मार्ट फोनों के लिए भी अपनी फीचर्स और अपडेट देने बंद किए हैं। सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही नहीं बल्कि एंड्रॉइड्स के भी कई स्मार्टफोन थे जिन पर व्हाट्सएप की फीचर्स डिसएबल किए गए थे। जिसके वजह से एंड्राइड वर्जन वाली कई स्मार्टफोन  कंपनियों को नुकसान हुआ था। परंतु इस बार व्हाट्सएप ने आईफोन पर चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप के फीचर्स को अमान्य घोषित किए हैं, जिसकी वजह से अब आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम 10 तथा ऑपरेटिंग सिस्टम 11 पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी होने वाली है।

Ip5 और Ip5c के यूजर्स के लिए समस्या :

Whatsapp New Update
Whatsapp New Update
जानकारी के लिए बता दें कि अब से आईफोन के किसी भी स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम 12 का होना आवश्यक होगा। इसके न्यूनतम किसी भी वर्जन में व्हाट्सएप के फीचर्स नहीं चल पाएंगे। हालांकि व्हाट्सएप बीटाइन्फो के द्वारा यह भी कहा गया है कि पहले से मौजूद व्हाट्सएप के फीचर्स जारी रहेंगे परंतु उसमें नए वर्जन को अपडेट करने का विकल्प नहीं दिया होगा। हालांकि आई फोन चलाने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए समस्या है जिनके पास आईफोन के ip5 तथा ip5c के मॉडल वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं।

वीडियोकॉन का भी हुआ था घाटा :

व्हाट्सएप के फीचर्स बंद होने की वजह से कई और कंपनियों को भी घाटे हुए थे। ऐसे ही एक घटना वीडियोकॉन के स्मार्टफोन पर हुए थे। वीडियोकॉन के एंड्राइड वर्जन 4.3 पर भी व्हाट्सएप ने अपने फीचर्स बंद किए थे। जिस वर्ष व्हाट्सएप ने वीडियोकॉन के इस स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन पर अपने फीचर्स हटाए थे उस साल वीडियोकॉन कंपनी को करोड़ो रुपए के नुक़सान झेलने पड़े थे। हालांकि व्हाट्सएप समेत कई अन्य फीचर्स की वजह से भी स्मार्टफोन बनाने वाली वीडियोकॉन कंपनी बंद हो गई थी। Hanuman Chalisa Row : Navneet Rana ने संसद के विशेषाधिकार के सामने रखा पक्ष, राजद्रोह का मामला हुआ दर्ज

व्हाट्सएप ने जारी किए नोटिफिकेशन :

व्हाट्सएप के सभी फीचर्स पर निगरानी रखने वाले व्हाट्सएप बिटा इंफॉर्मेशन द्वारा आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम 10 तथा ऑपरेटिंग सिस्टम 11 के सभी उपभोक्ताओं को इस विषय से संबंधित नोटिफिकेशन भेजने शुरू कर दिए हैं। आईफोन के इन स्मार्टफोन पर सपोर्ट बंद कर देने का मतलब यह है कि अब से आईफोन के इस वर्जन 10 तथा वर्जन 11 या उससे न्यूनतम वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप के नए अपडेट्स नहीं मिलेंगे।
व्हाट्सएप में मौजूद पुराने फीचर्स के साथ ही आपको व्हाट्सएप चलाने के मौके दिए जाएंगे पर उनमे अपडेट करने का विकल्प नहीं होगा। हालांकि नए वर्जन में अपडेट ना कर पाने की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी जरूर होगी। इसका असर रोजाना काम करने वाले कामकाजी इंसानों पर पड़ेंगे जिनके ज्यादातर काम स्मार्टफोन के जरिए ही होते हैं।

व्हाट्सएप ने शेयर किए स्क्रीनशॉट :

डब्ल्यूए बिटाइन्फो द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट मे साफ तौर पर इस बात की घोषणा की है जिसमें जारी करते हुए यह कहा है कि आईओएस 10 तथा आईओएस 11 के लिए आने वाले महीने 24 अक्टूबर 2022 से आईफोन पर व्हाट्सएप के सपोर्ट बंद होने जा रहे हैं। ऐसे यूजर्स जो व्हाट्सएप के फीचर्स का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं उन्हें अपने स्मार्टफोन को अपडेट करने की आवश्यकता है ना किए जाने की स्थिति में व्हाट्सएप का सपोर्ट आपके स्मार्टफोन से बंद हो जाएंगे।

स्मार्टफोन पर अपडेट के विकल्प :

सबसे बड़ी समस्या आईफोन 5 तथा आईफोन 5c यूजर्स के लिए है, जिनके पास स्मार्टफोन पर अपडेट करने के लिए इतनी बड़ी वर्जन की  कैपेसिटी नहीं दी गई है। इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम 12 तक अपग्रेड करने के फीचर्स ना देने की वजह से व्हाट्सएप चला पाना मुश्किल होगा। वैसे इनसे ऊपर वाले वर्जन के स्मार्टफोन पर अपडेट किए जाने का विकल्प दिए होंगे। इस बात पर भी गौर किए जाने की आवश्यकता है कि पिछले साल भी व्हाट्सएप द्वारा एंड्राइड के 4.0 वाले सभी स्मार्टफोन पर अपने व्हाट्सएप फीचर्स के सपोर्ट देने बंद कर दिए थे। MI Band 7: Xiaomi जल्द ही लॉन्च करने वाला है Mi Band 7, New फीचर्स और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

ग्रुप चैटिंगस को लेकर बड़े अपडेट्स :

सूत्रों के हवाले आए खबरों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि व्हाट्सएप के द्वारा ग्रुप चैटिंग को लेकर एक बड़े फीचर्स दिए जाने वाले हैं। व्हाट्सएप के द्वारा नए फीचर्स को लेकर हाल ही मे अपडेट्स दिए गए हैं। यह जानकारी व्हाट्सएप के द्वारा ऑफिसयली दिए गए हैं। आमतौर पर ऐसा कोई भी नहीं चाहता होगा कि उपभोक्ता द्वारा किसी ग्रुप को छोड़े जाने की खबर ग्रुप से जुड़े सभी मेंबर्स को पता चले क्योंकि छोड़े जाने का यह फैसला उपभोक्ता का निजी फैसला होता है जिसे व्हाट्सएप के हिसाब से प्राइवेट पॉलिसी की श्रेणी में रखा जाता है।

फीचर्स की टेस्टिंग शुरू :

व्हाट्सएप द्वारा व्यक्ति के सभी प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाता है। इसीलिए व्हाट्सएप के प्राइवेसी पॉलिसी के हिसाब से किसी यूजर्स द्वारा ग्रुप छोड़े जाने का फैसला निजी मामला होने की वजह से व्हाट्सएप ने इस मसले की तरफ गौर किया है तथा इस समस्या को सुलझाने के लिए उनके द्वारा यह बड़े अपडेट्स किए जा रहे हैं। जिस तरह व्हाट्सएप के द्वारा पर्सनल चैटिंग को इन्ड टू इन्ड इंक्रिप्टेड रखा जाता है जो हर उपभोक्ता की प्राइवेसी है, ठीक उसी प्रकार ग्रुप से जुड़ने तथा ग्रुप छोड़ने का फैसला व्यक्ति का निजी फैसला होता है। इसीलिए व्हाट्सएप के द्वारा इस समस्या का हल निकालने के लिए व्हाट्सऐप बिटाइन्फो ने अपडेट्स जारी किए हैं, जिसमें ग्रुप से संबंधित समस्याओं को सुलझाने की बात की गई है।

प्राइवेसी के हिसाब से बेहतर ऑप्शन :

हालांकि व्हाट्सएप के द्वारा ग्रुप चैटिंग वाली समस्या सुलझाने वाले इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दिए गए हैं। बहुत जल्द इस फीचर्स की जानकारी उपभोक्ताओं को दे दी जाएगी। इसके साथ ही टेस्टिंग पूरी होने के बाद उपभोक्ताओं को यह फीचर्स जल्दी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। व्हाट्सएप के द्वारा नई फीचर्स अपडेट (Whatsapp New Update) होने के उपरांत व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ने वाले व्यक्ति की जानकारी सिर्फ ग्रुप के एडमिन को ही होगी ग्रुप एडमिन के अलावे ग्रुप से जुड़े किसी भी अन्य सदस्यों को उसकी जानकारी नहीं मिल पायेगी। हालांकि व्हाट्सएप के द्वारा दिए जाने वाले यह फीचर्स व्यक्ति के प्राइवेसी के हिसाब से सबसे बेहतर ऑप्शन है।

Whatsapp New Update :

व्हाट्सएप के द्वारा हाल ही में कुछ नए अपडेट्स दिए गए थे उन Whatsapp New Update में व्हाट्सएप के द्वारा कुछ मजेदार फीचर्स दिए गए थे जिसके जरिए उपभोक्ता चैटिंग के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। उन प्रतिक्रियाओं को दर्शाने के लिए इमोजी सेट किए गए थे। व्हाट्सऐप के इस फीचर्स में भावनाओं को व्यक्त करने के लिए जरूरी इमोजी दिए गए थे। जिसके जरिए आप तत्काल चैट में खुशी,दुख,गुस्सा लाइक तथा डिसलाइक इंस्टेंट चैट मे भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला