नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

नव वर्ष 2022 की  शुभकामनाएं.

इस नए साल में आओ हम हर पुरानी ग़लती सुधार कर

नए उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये

बीत गया जो साल भूल जाएं

नए साल को हंस कर गले लगाएं,

करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,

इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.

हर साल आता है, हर साल जाता है

आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है.

Happy New Year 2022