
UPI Full Form in Hindi:UPI kya hota hai और ये कैसे काम करता है।
UPI Full Form in Hindi: क्या आपको पता है UPI क्या है और कैसे काम करता है? इसको लाने का उद्देश्य क्या था। आज हम सब आपको बताए गे अपने लेख के जरिए। यूपीआई (UPI) लाने का मुख्य उद्देश्य है कि Cashless economy बढ़ावा देना। वर्तमान दौर में cashless transaction काफी तेजी से बढ़ी है। आजकल हर कोई online payment ही करना चाहता है।UPI Full Form in Hindi:
UPI क्या है – What is UPI in Hindi
UPI का पूरा नाम है Unified Payments Interface। ये एक ऐसा तरीके है जिसके सहायता से आप कहीं पे भी किसी भी वक़्त अपने bank account से पैसे चाहे आप भेज सकते है अपने दोस्त के account में या रिश्तेदारों के account में, और अगर आपको किसीको payment करना है तो भी आप आसानी से UPI के सहायता से पैसे दे पाएंगे।UPI Full Form in Hindi किसी भी तरह का payment आप उसके सहायता से कर सकते हैं जैसे अगर आप ने online कुछ सामान ख़रीदा है। तो आप UPI से payment कर सकते हैं या फिर आपने बाज़ार जा कर कुछ खरीदारी की है तो भी आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।UPI Full Form in Hindi UPSC Exam Preparation After 12th In Hindi : जाने UPSC की तैयारी कब करे? और कैसे मिलेगी सफलता। Taxi का भाडा, मूवी ticket के पैसे, airline ticket के पैसे, मोबाइल recharge और DTH recharge ये सभी तरह के payment आप UPI के जरिये से कर सकते हैं। और ये बिलकुल तेज़ी से और तुरंत आपके सामने ही आपके bank account से सामने वाले के bank account में पैसे transfer हो जायेंगे।UPI Full Form in Hindi UPI को शुरू करने की पहल NPCI की तरफ से हुयी है। NPCI का पूरा नाम है National Payments Corporation of India, ये वो संस्था है जो की फिलहाल manage करती है India में सभी banks के ATMs को और उनके बिच हो रहे interbank transactions को।UPI Full Form in Hindi
जैसे की मान लीजिये आप के पास अगर Axis bank का ATM card है तो आप ICICI bank के ATM में जाकर अपने पैसे निकाल सकते हैं। इन banks के बिच हो रही सभी transactions का ध्यान NPCI रखता है। ठीक उसी तरह UPI की मदद से भी आप अपने एक bank account से सामने वाले के अलग bank के account में पैसे भेज सकते हैं।UPI Full Form in Hindi
UPI का इस्तेमाल कैसे करें?

UPI Full Form in Hindi
आपको अपने phone में Google Play Store में जाकर आपका जिस bank में account है उस bank का UPI app ढूँढ कर install करना होगा। Install कर लेने के बाद उसमे sign in करना है फिर वहां पर अपने bank का details देकर अपना account बना लीजिये। उसके बाद आपको एक Virtual ID मिल जाएगी वहां पे आप अपनी ID generate कर लीजिये वो id आपके आधार card का नंबर हो सकता है। या आपका phone नंबर हो सकता है। या फिर वो id एक email id की तरह एक address हो सकता है (जैसे कि उदाहरण तौर shashi@sbi) बस इतना कर लेने के बाद आपका काम वहीँ पर समाप्त हो जाएगा । आपका UPI में account बन जाने के बाद आसानी से पैसे भेज भी सकते हैं और पैसे ले भी सकते हैं। UPI Full Form in HindiUPI काम कैसे करता है? (How does UPI work? )
UPI IMPS यानि की Immediate Payment Service system पर आधारित है। जिसका इस्तेमाल हम दुसरे बाकि net banking apps को मोबाइल पर इस्तेमाल करते वक़्त करते हैं। ये service हर समय, हर दिन इस्तेमाल किये जा सकते हैं छुटियों के दिन भी और इस system पर UPI भी काम करता है। लेकिन यहाँ सवाल ये उठता है की अगर UPI और बाकि सभी तरह के net banking apps एक ही system पर आधारित हो कर काम करते है तो फिर इनके बिच अलग क्या है?UPI उन सभी apps से अलग है, कैसे?

UPI (Unified Payments Interface) से सम्बंधित FAQs
UPI क्या है?
UPI को हम Unified Payments Interface, के नाम से भी जानते हैं और ये एक real-time fund transfer की process होती है जिसे NPCI द्वारा बनाया गया है।ये system IMPS interface पर आधारित काम करता है। कौनसा UPI app सही है download करने के लिए? Google Play Store में बहुत सारे UPI apps हैं इसलिए user अपने मन अनुसार कोई भी App चुन सकता है। क्या ये जरूरी है की User अपने ही bank का UPI app download करे? नहीं यूजर कोई भी UPI app download कर सकता है। इसके साथ ये बात आप जान लें की ये आपका बैंक का भी हो सकता है या किसी दुसरे बैंक का भी, इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा।UPI PIN क्या होता है?
यह एक ऐसा pin होता है जिसे की registration process के दोरान set किया जाता है. इसे सारे UPI transactions को authorize करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि किसी user का UPI transaction करने के दौरान पैसे debit हो जाते हैं उसके bank account से तब ऐसे में उसे क्या करना चाहिए? ऐसे परिस्थिती में अक्सर पैसे user के account पर 1 घंटे के भीतर लौट आते है। और अगर ऐसा नहीं होता है इस समय के दौरान तब आपको जरुर customer care से संपर्क करना चाहिए। बहुत बार होता है की पैसे account से तो कट जाते हैं लेकिन फिर भी transaction pending show कर रहा होता है? ऐसे में क्या करना चाहिए? इस तरह के अक्सर cases में transaction processed हो चुके होते हैं। ये pending status इसलिए show करता है। क्योंकि payee/beneficiary के backend में server का issue हो सकता है। अगर ये issue 48 hours के भीतर solve नहीं होता है तब आपको जरुर customer care से संपर्क करना चाहिए। क्या ये मुमकिन है की समान फोन परएक से अधिक UPI एप्प के मदद से अलग अलग bank account को क्या link किया जा सकता है?
बिल्कुल आप जरुर एक या उससे अधिक UPI से समान या दुसरे bank account number को link कर सकते हैं। ऐसे कौन से mobile platforms हैं जहाँ पर UPI को इस्तेमाल कर सकते हैं?? UPI को हम Android और iOS के platforms में इस्तेमाल कर सकते हैं आप maximum कितना amount UPI के जरिये transfer कर सकते हैं? आप maximum Rs.1 lakh तक पैसों का transfer कर सकते हैं per transaction में। मान लिया जाए मुझे कभी मुझे कोई शिकायत register करना पड़े तब ये में कैसे कर सकता हूँ? ये complaint आप UPI app में ही कर सकते हैं इसके लिए app में एक option रहता है। अगर कभी किसी ने गलत UPI PIN enter कर दिया तब इसका परिणाम क्या होगा? अगर किसी यूजर ने कभी गलत PIN enter कर लिया तब वो चल रहा transaction fail हो जायेगा। अगर UPI app के द्वारा किसी user का bank name detect न हो तब ऐसे में क्या करना चाहिए? सबसे पहला कदम ये देखना चाहिए की user का mobile number समान bank account के साथ link होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तब app कभी भी आपके bank को recognise नहीं करेगा, और linking process कभी भी complete नहीं होगी। क्या दुसरे merchants को UPI के द्वारा payment दिया जा सकता है? बिल्कुल Payments को आप online mode के द्वारा e-commerce sites में दे सकते हैं अगर वहां UPI option available रहा तो। कैसे आप UPI online में pay कर सकते हैं? सबसे पहले आपको merchant site पर जाना होगा, उसके बाद UPI option को choose करना होगा, उसके बाद VPA को enter करना होगा और उसके बाद UPI PIN को। क्या कोई user पैसों का transfer bank holidays में कर सकता है? UPI से पैसे कभी भी transfer किया जा सकता है।