• June 2, 2023

Top 10 College in India , भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

इस समय cbse का एग्जाम चल रहा है। इसके अलावा कई राज्यों के बोर्ड के एग्जाम के रिजल्ट भी आ गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि रिजल्ट सभी छात्रो की पहली चिंता होती है कि वो कौन सा विषय चुने इसके बाद दुसरी सबसे बड़ी चिंता होती है , कौन से कॉलेज जाए तो आज हम आपको बताए गे भारत के top 10 कॉलेज के नाम?

Top 10 College in India

जैसा कि आप जानते हैं जब हम भारत में अपनी हाई सेकेंडरी की एग्जाम को पास कर लेने पर हमारे मन मे यह विचार आता है कि हम कौन सा विषय चुने। किसी तरह हम विषय का चुनाव तो कर लेते है परन्तु अच्छे कॉलेज को नही चुन पाते हैं। आज हम आपको भारत मे सबसे बेहतर कॉलेज कौन से है तथा कौन से कॉलेज में अच्छी शिक्षा प्रदान की किया जाता है। इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे।
Top 10 College in India
Top 10 College in India
कॉमर्स के सबसे बेस्ट और टॉप कॉलेज
  1. Sri ram college ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली- यह कालेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से एफिलेटेड है। यह दिल्ली में कॉमर्स के विद्यार्थियों में बहुत प्रचलित college है एवं अच्छे अंक (Marks)
    प्राप्त करने वाले student हमेशा इस कॉलेज (college) में एडिमिशन लेने के लिए उत्सुक रहते हैं।
यह कॉलेज अपने विद्यार्थियों (student’s) को अनेक कोर्स जैसे बी.कॉम, बी.कॉम ( आनर्स), बी.ए. (आनर्स) इकोनॉमिक्स, एम.कॉम तथा एम.ए (आनर्स) इकोनॉमिक्स आदि में शिक्षा प्रदान करता है।
यह कालेज अपने विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स जैसे बी.कॉम, बी.कॉम ( आनर्स), बी.ए. (आनर्स) इकोनॉमिक्स, एम.कॉम तथा एम.ए (आनर्स) इकोनॉमिक्स आदि में शिक्षा प्रदान करता है। Lady Shri Ram College for Women दिल्ली यूनिवर्सिटी का यह एक प्रचलित महिला विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी। यह कॉलेज अपने विद्यार्थियों को Different कोर्स जैसे बी.ए. आनर्स, एम.ए (आनर्स), बी.कॉम (आनर्स), एम.कॉम (आनर्स), बी.एससी (आनर्स), बी.ए., बी.एल.एड आदि में शिक्षा प्रदान करता है।
  1. Hindu College Delhi – नई दिल्ली में उपस्थित हिंदू कॉलेज(Hindu College) दिल्ली में नहीं बल्कि अन्य शहरों में भी प्रचलित है। इस कॉलेज की स्थापना सन 1899 में की गई थी। यह कॉलेज अपने विद्यार्थियों (student’s) को विभिन्न कोर्स जैसे बी.ए. (आनर्स) इंग्लिश, हिंदी, विज्ञान, कॉमर्स, समाजशास्त्र, कानून, दर्शनशास्र, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, गणित, भौतिकी, इतिहास, भूगोल, संस्कृत, साहित्य, मीडिया, सिनेमा, सैन्य तथा खेल आदि में शिक्षा प्रदान करते हैं। Top 10 College in India
इस कॉलेज में छात्राओं को लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, हॉस्टल, स्पोर्ट्स एरिया तथा कोर्स पूरा होने के बाद प्लेसमेंट सेल आदि जैसी सुविधाएं मिलती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां से कई बॉलीवुड स्टार ने अपनी डिग्री हासिल की है तथा दिल्ली में बनने वाली काफी हिंदी फिल्म इस कॉलेज में शूट की जाती है। new education policy 2020 in hindi: क्या 10 वी का बोर्ड समाप्त हो जाएगा ? नई शिक्षा नीति 2020 4 Christ University- बैंगलोर के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना 1969 में की गई थी। 1972 में इस यूनिवर्सिटी को UGC द्वारा मान्यता दी गई। 75 एकड़ के प्लॉट में फैला यह बैंगलोर के सबसे खूबसूरत कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज को कॉमर्स एजुकेशन के मामले में 6वां सबसे बेस्ट कॉलेज माना गया है।
  1. Hansraj College, Delhib- दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज की स्थापना 1948 में की गई थी। यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi University) के नॉर्थ कैंपस में स्थित है। इस कॉलेज का नाम महान शिक्षाविद् महात्मा हंसराज के नाम पर रखा गया था। ये कॉलेज देश का पांचवा सबसे सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज है।
  2. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, क्राइस्ट, बेंगलुर यह कॉलेज 15 जुलाई 1969 को स्थापना किया गया। वर्तमान ये कॉलेज के गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज में आता है।
  3. Narsee Monjee College of Commerce and Economics – मुंबई स्थित नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स की स्थापना 1964 में मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा की गई थी। इस कॉलेज को सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स शिक्षा के मामले में सातवां स्थान दिया गया है। फिलहाल इस कॉलेज में 6200 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे है।
  1. क्राइस्ट कॉलेज: बैंगलोर पूरे पाठ्यक्रम के लिए 2 लाख रुपये से कम की फीस संरचना के साथ, यह विश्वविद्यालय अपने छात्रों को प्रयोगशाला सुविधाओं के मामले में विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करता है।
(9.) फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे: एफटीआईआई के नाम से मशहूर ‘फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ फिल्म और प्रोडक्शन में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है. बॉलीवुड के अधिकतर एक्ट्रर और जानी-मानी हस्तियां इस संस्थान से अपनी शिक्षा पुरा करते हैं।
  1. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय –भोपाल : पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रो के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक है। भोपाल स्थित इस विश्वविद्यालय में पत्रकारिता समेत एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन की भी पढ़ाई होती है।
Chhattisgarh Board Result 2022 : कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को मुफ्त में कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी सीएम ने की घोषणा कानूनी स्ट्रीम कॉलेज इंडिया? (Legal Stream College India?) यदि आप लॉ की पढ़ाई को करना चाहते हैं तो हम आपको टॉप 5 कॉलेज नाम दे रहे है।
  1. नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  2. फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  3. वेस्ट बंगाल नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जूरिडिकल साइंसेज़, कोलकाता
  4. सिंबॉसिस लॉ कानून, पुणे
  5. ILS लॉ कॉलेज, पुणे
  6. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
  7. राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला
  8. भारतीय विधि संस्थान, दिल्ली
  9. डॉ० बीआर अंबेडकर कॉलेज ऑफ लॉ, विशाखापत्तनम
  10. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज, कोलकाता
Science Stream College india? अगर आप विज्ञान यानी Science पढ़ाई करना चाहते है। तो हम आपको टॉप 10 कॉलेज के नाम दे रहे है।
  1. हिंदू कॉलेज नई
(2) Miranda House, Delhi – यह दिल्ली का सबसे प्रचलित महिला कालेज है। मिरांडा हाउस कालेज की स्थापना 1948 में हुई थी।‌ इस कालेज का पाठ्यक्रम और अनुशासन इतना कड़क है कि यहां का हर छात्र अपने करियर में एक बेहतर व्यक्ति बन‌ता तथा अपने कौशल के आधार पर बड़े बड़े पदों पर अपनी सेवा देकर देश‌ के विकास में अपना योगदान देता है। इस कॉलेज में student’s को लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, हॉस्टल, स्पोर्ट्स एरिया तथा कोर्स पूरा होने के बाद प्लेसमेंट सेल आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। मिरांडा हाउस अपने विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स जैसे – बी.ए. (आनर्स) विज्ञान, बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, संगीत, मनोविज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, गणित तथा समाजशास्त्र आदि में शिक्षा प्रदान करता है।
  1. St. Stephen’s College , दिल्ली  सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली में उपस्थित एक बहुप्रचलित विश्वविद्यालय है। इस कालेज की स्थापना सन् 1881 में की गई थी। यह कालेज विज्ञान तथा कला के क्षेत्र में स्नातक स्तर के कोर्स उपलब्ध कराता है।
इस कालेज से किसी भी क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने वाला विद्यार्थी अपने करियर में एक प्रतिष्ठित पद हासिल करता है और अपने कौशल के आधार पर देश‌ के विकास में अपना योगदान देता है। इस कालेज से पढ़कर अपने Talent तथा विकसित student’s
में मुख्य रूप से राहुल गांधी पुर्व पीएम राजीव गांधी पुत्र और कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष, शशि थरूर तथा शक्तिकांता दास ( गवर्नर आप भारतीय रिजर्व बैंक) आदि का नाम लिया जाता है।
Top 10 College in India
4.Loyola College, चेन्नई लोयोला कॉलेज एक निजी किरीशचन उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय है जो सोसायटी आफ किरीशचन, चेन्नई, तमिलनाडु के तहत चलाई जाती हैं। इस कॉलेज की स्थापना 1925 में की गई थी। यह कालेज Graduation और PG
दोनों कोर्स करवाती है।
  1. Kirori Mal College: नई दिल्ली में उपस्थित एक बहुप्रचलित विश्वविद्यालय है।‌ किरोड़ीमल कॉलेज अपने छात्रो को विज्ञान तथा कला के क्षेत्र में स्नातक स्तर पर कोर्स उपलब्ध कराता है। इसकी स्थापना 1951 में हुई थी।यह कॉलेज अपने छात्रो को विभिन्न कोर्स जैसे बी.ए (आनर्स), बी.कॉम (आनर्स), बी.एससी, बी.एससी ( आनर्स), बी.ए. , बी.कॉम, बी.ए प्रोग्राम, एम.ए तथा एम.सी आदि में शिक्षा प्रदान करता है।
6.Ferguson College: इसका स्थापना डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा सन् 1885 में की गई थी। फर्ग्यूसन कॉलेज (Ferguson College) पुणे विश्वविधालय से एफिलिएटेड है। इसे NAAC से A ग्रेड हासिल है। India Today-Nielsen India के
सर्वश्रेष्ठ कॉलेज सर्वेक्षण 2016 में फर्ग्‍यूसन कॉलेज
(Ferguson College) को टॉप साइंस कॉलेज की लिस्‍ट में छठा स्‍थान दिया गया है।
  1. Sri Venkateswara College: यह दिल्ली के टॉप कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है।इसकी स्थापना 1961 में की गई थी। यह कॉलेज अपने अच्छे टीचर्स और अकेडमिक रिकॉर्ड के कारण जाना जाता है।
(8.) Madras Christian College MCC: चेन्नई की स्थापना सन् 1837 में एक स्कूल के तौर पर हुई थी। यह कॉलेज अपने बेहतर अकेडमिक रिकॉर्ड के साथ-साथ स्टूडेंट्स में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रसिद्ध है।
  1. रामजस कॉलेज: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित है और अपने अंडर ग्रेजुएट्स प्रोग्राम के लिए छात्रो के लिए की पहली पसंद में से एक है।
  2. Stella Maris College Chennai, Tamil Nadu
Some of India’s top 9 engineering college list
  1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT), दिल्ली
  2. IIT, खड़गपुर
  3. IIT, बॉम्बे
  4. IIT, कानपुर
  5. IIT, रुड़की
  6. IIT, गुवाहाटी
  7. देल्ही टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  8. IIT (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद
  9. IIT, इंदौर
मेडिकल स्ट्रीम कॉलेज इंडिया? (Medical Stream College India?) मेडिकल के छात्रो के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेजो के लिस्ट
  1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS),     दिल्ली
  2. क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (CMC), वेल्लोर
  3. KMC Manipal – Kasturba Medical College
  4. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली
  5. जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल     एजुकेशन ऐंड रिसर्च (JIPMER), पुदुचेरी
  6. किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
    इंजिनियरिंग स्ट्रीम कॉलेज इंडिया ?
  7. NIMHANS Bangalore – National Institute of Mental Health and Neuro Sciences
  8. BHU Varanasi – Banaras Hindu University
  9. JIPMER Puducherry – Jawaharlal Institute
  10. Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research, Chennai
मीडिया स्ट्रीम कॉलेज इंडिया? Media Stream College India?
  1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), नई दिल्ली
  2. ए जे के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  3. डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
  4. जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स, मुंबई
  5. सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे सीएनएन आईबीएन, टाइम्स नाउ और ज़ी नेटवर्क जैसे उद्योग में शीर्ष नामों के साथ साल दर साल इस संस्थान के छात्रों की भर्ती के साथ, यह कॉलेज प्लेसमेंट के मामले में जन संचार के लिए सबसे बेहतर है।
  6. स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, मणिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन, उडुपी चाहिए।
(7.)लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली इस प्रतिष्ठित कॉलेज के इस पत्रकारिता कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को मीडिया अध्ययन की दुनिया में एक प्रभावी आवाज देना है। शिक्षण पद्धति में व्याख्यान, सेमिनार और कार्यशालाएं हैं जो अपने छात्रों में रचनात्मकता और स्वतंत्र परियोजनाओं पर जोर देती हैं।
  1. क्राइस्ट कॉलेज: बैंगलोर पूरे पाठ्यक्रम के लिए 2 लाख रुपये से कम की फीस संरचना के साथ, यह विश्वविद्यालय अपने छात्रों को प्रयोगशाला सुविधाओं के मामले में विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करता है।
(9.) फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे: एफटीआईआई के नाम से मशहूर ‘फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ फिल्म और प्रोडक्शन में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है. बॉलीवुड के अधिकतर एक्ट्रर और जानी-मानी हस्तियां इस संस्थान से अपनी शिक्षा पुरा करते हैं।
  1. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय –भोपाल : पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रो के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक है। भोपाल स्थित इस विश्वविद्यालय में पत्रकारिता समेत एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन की भी पढ़ाई होती है।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला