• June 2, 2023

Today’s political news analysis:Modi Yogi Meeting में क्या हुआ और जानिए किस विषय पर हुई चर्चा .. युपी चुनाव में आगे के रणनीति क्या होगा ..

 

Today’s political news analysis

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और Yogi Adityanath (योगी आदित्यनाथ) ये तस्वीर बहुत सी चीजे कह रही है। पहली तस्वीर आज की जिसमें बिल्कुल दुरी नहीं है। जबकि दुसरी 8 जनवरी की है जब इन दोनो की मुलाकात हुई थी। उसमें समय इन दोनो तस्वीर में दुरी थी। लेकिन ये दुरी दिल की नहीं थी बल्कि कि कोरोना प्रोटोकॉल तहत सोशल डिस्टेंसिंग की थी। एक खास बात ये है कि जब 8 जनवरी को कोरोना केस ना बराबर थे। तब उन्होंने  कोरोना प्रोटोकॉल  तहत सोशल डिस्टेंसिंग मैसेज को दिया था। आज 11 जुन के तस्वीर जानबूझकर दुरी कम की गई है।  कोरोना प्रोटोकॉल तहत बैठक हुई है। लेकिन उन अफवाह उड़ाने वालो के लिए जो कह रहे थे कि मोदी या योगी के बीच भयानक दूरी आ गई उन सभी को ध्वस्त कर दिया है। कहते है कि तस्वीरे बहुत कुछ कहती हैं कि शायद ये तस्वीरे बहुत कुछ कह रही है। ये तस्वीर ये कहती हैं कि जिन – जिन को भाजपा अंदर भी ये भावना थी कि योगी पत्ता साफ हो जाएगा। तो देख लो ये तस्वीर है। जिस से भाजपा कार्यकर्ता को भी ये मैसेज जाए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और Yogi Adityanath (योगी आदित्यनाथ) में कोई मतभेद नहीं है।

Modi Yogi Meeting

उत्तर प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 80 मिनट यानी करीब सवा घंटे चली। आज के Modi Yogi Meeting kya hui aaye jante hai. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव और मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है।

आपको बता दे कि  Modi Yogi Meeting दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 80 मिनट यानी करीब सवा घंटे चली। हमारे source जो बता रहे आज का पुरा फोकस कोरोना काल दौर युपी किस प्रकार काम हुआ और तीसरे लहर अगर  आएगी। उसकी तैयारी कैसी चल रही है उस विषय बात हुई है। इसके अलावा युपी चुनाव पर भी बात हुई है।लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सीएम योगी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया

<

p dir=”ltr”>उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा-‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार।’

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला