
Temple in Saudi Arabia: इस्लाम के गढ़ सऊदी अरब में मिला 8000 साल पुराना मंदिर, हिन्दू सभ्यता पर लगा मुहर
Temple in Saudi Arabia: ये बात आप सब जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले सनातन धर्म ही आया था। एक वो दौर था जब सनातन धर्म को माने वाले विश्व रहते थे। हाल में ही जब इस्लाम के गढ़ में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई खुदाई में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं। पुरातत्व विभाग(archeology department) को दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रो के अल-फॉ की साइट पर खुदाई में 8 हजार साल पुराना मंदिर मिला है। यहां इतनी ही पुरानी यज्ञ वेदी मिली है। खुदाई के नतीजे बताते हैं कि सऊदी अरब में एक समय में यहां हिन्दू सभ्यता का अस्तित्व रहा है। चौंकाने वाली बात है कि यज्ञ वेदी उसी दिशा में है जिस तरफ आमतौर पर भारतीय मंदिरों में होती है। अनेक ऐसे अवशेष मिले हैं जिन पर देवी-देवताओं के चित्र बनाए गये है।
(Saudi Arabia Heritage Commission)/कमीशन ने की है। कमीशन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां मानव बस्ती के अवशेष और 1,807 कब्र मिली हैं। ये अवशेष बताते हैं कि यहां एक समय इंसान रहा करते थे। मंदिर और यज्ञ वेदी हिन्दू सभ्यता की पुष्टि करते हैं।Temple in Saudi Arabia UPI Full Form in Hindi:UPI kya hota hai और ये कैसे काम करता है।
हिन्दू सभ्यता पर लगा मुहर

Temple in Saudi Arabia
https://t.co/cyKogpKJXm 8,000-Year-Old Neolithic Temple Discovered at Saudi Port Town https://t.co/amnhSkPTP4 pic.twitter.com/gnsQuHSofQ
— Billy Carson II (@4biddnKnowledge) July 29, 2022
Temple in Saudi Arabia
सिर्फ रहन-सहन ही नहीं, जंग भी होती थी
