कुश ने पोस्ट की निधि की तस्वीरें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
गोली का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस निधि भानुशाली के को-एक्टर कुश ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। ये सभी तस्वीरें निधि भानुशाली की हैं। उनका ये इंस्टाग्राम पोस्ट कई साल पुराना है. ये तस्वीरें तीन साल पहले निधि भानुशाली के जन्मदिन पर पोस्ट की गई थीं। आठ तस्वीरों के संग्रह में से तीसरी तस्वीर सभी का ध्यान खींच रही थी. फोटो देखने के बाद लोग सवाल कर रहे थे कि बैकग्राउंड में कौन है और क्या कर रहा है. कई लोगों को लगा कि बैकग्राउंड में लोग किस कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने पीछे वाले शख्स को पहचान लिया है.Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
पृष्ठभूमि में व्यक्ति कौन है
वैसे कई लोग कयास लगा रहे हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि बुलेट यानी कुश है. कई लोगों ने कमेंट में लिखा भी है, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं’. वहीं, कई लोगों ने साफ-साफ लिखा है, ‘यह गोली है।’ वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो बुलेट के ब्रेसलेट को भी पहचान लिया है. अब असल में ये कौन है कोई नहीं जानता, क्योंकि न तो कुश ने इसका खुलासा किया है और न ही निधि ने, ऐसे में लोग सिर्फ इसलिए अंदाजा लगा सकते हैं क्योंकि पीछे वाले का चेहरा बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है. . वैसे बैकग्राउंड में दिख रहे लोग लिपटे हुए नजर आ रहे हैं.Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
रीता रिपोर्टर ने भी पूछा सवाल
कुश और निधि (निधि भानुशाली) के फैंस तस्वीर को देखने के बाद उनसे सवाल कर रहे हैं कि तीसरी तस्वीर में क्या हो रहा है. फैंस ही नहीं शो के डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा भी दोनों से यही सवाल पूछ रही हैं. याद दिला दें, प्रिया आहूजा ने रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। तस्वीर पर कमेंट करते हुए प्रिया आहूजा ने लिखा, ‘तीसरी तस्वीर…लोग कुश को जानना चाहते हैं, बताओ कौन है वो।’Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
अब शो का हिस्सा नहीं
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली सोनालिका यानी आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाती थीं। सोनू टप्पू सेना के सबसे चतुर सदस्य हैं। अब इस किरदार को पलक सिधवानी निभा रही हैं। निधि और पलक से पहले झील मेहता ने यह किरदार निभाया था।