such child artist : हर फिल्म में कोई न कोई चाइल्ड आर्टिस्ट होता है, जो मशहूर हो जाता है। हम कुछ ऐसे ही चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
such child artist
जिब्रान खान
क्या आप कभी खुशी कभी गम में शाहरुख और काजोल के बेटे को जानते हैं। जी हाँ, ये वही जिब्रान खान हैं, जो अब काफी हैंडसम दिख रहे हैं और जल्द ही फिल्म में बतौर हीरो एंट्री करने वाले हैं.
जनक शुक्ला
क्या आपने कल हो ना हो फिल्म देखी है, अगर हां, तो इसमें प्रीति जिंटा की छोटी बहन जी हां वही झनक शुक्ला हैं, जो बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने लगी हैं.
परजन दस्तूर
फिल्म कुछ कुछ होता है एक ऐसी फिल्म है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा और आज भी लोगों के दिलों में बसा है इसमें नन्हे सरदार का रोल, जी हां ये वही बच्चा है, जो अब बड़ा हो गया है, इंडस्ट्री अब इस प्रतिभाशाली अभिनेता की वापसी का इंतजार है।