
Sex Strike in US: अमेरिकी महिलाएं कर रहीं सेक्स स्टाइक , जानिए कब तक नहीं बनाएंगी संबंध और क्या है उनकी डिमांड
Sex Strike in US: वैसे आप कई स्टाइक देखा होगा लेकिन इन दिनो अमेरिका4 में अनूठी सेक्स स्टाइक (Sex Strike) हो चल रही है। आप सोचे गे कि ऐसी स्ट्राइक की स्थिती क्यों बनी तो आईए आज हम आपको स्टोरी समझाते है। असल में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध महिलाएं अनोखा सेक्स स्टाइक (Sex Strike) कर रही है। इसके अनुसार देश में गर्भपात को कानूनी वैधता (legalization of abortion) नहीं मिलने तक वे पुरुषों से संबंध नहीं बनाए गी।
मामला जानिए??
मामला यह है कि अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के अधिकार (legalization of abortion) को समाप्त कर दिया है। इससे 26 राज्य इस पर पाबंदी का कानून बनाने पर विचार कर रह रहे हैं। इससे महिलाएं खफा हैं। वे अनूठे ढंग से इसके विरुद्ध आंदोलन छेड़ रही हैं। महिलाएं अपने इस आंदोलन में पुरुषों से भी सहयोग मांग रही हैं।किसी पुरुष से संबंध नहीं रखेंगी

के जरिए पुरुषों से तब तक sex से बचने के लिए कह रही हैं जब तक कि गर्भपात का अधिकार की बहाली का संघीय कानून नहीं बनता। सोशल मीडिया
(social media) में अनूठे हैशटैग से हड़ताल को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। #SexStrike और #abstinence ट्रेंड हो रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि हम गर्भावस्था का खतरा नहीं उठा सकते हैं। इसलिए हम किसी भी पुरुष के साथ यौन संबंध (sexual relations) नहीं रखेंगे। पति के साथ भी संबंध नहीं बनाएंगे। जब तक हम गर्भवती नहीं होना चाहेंगी, तब तक यौन संबंध नहीं बनाएंगी।
Sex Strike in US
हमारे शरीर पर हमारा अधिकार नहीं तो पुरुषों का भी नहीं

आपको बताते चले कि रेप पीड़िता माया डेमरी भी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर जमकर गुस्सा जाहिर की । उसने लिखा कि ‘अगर यह दुनिया सोचती है कि वे हमेशा के लिए महिलाओं पर अत्याचार कर सकते हैं, तो हम अपने पैर सिकोड़ लेंगे।’ कैरोलाइन हीले ने कहा कि इस निर्णय से मालूम चलता है कि एक पुरुष की sex life अधिक महत्वपूर्ण है। बजाए महिला के।