• April 1, 2023
Relationship Tips

Relationship Tips : पार्टनर करने लगे ये हरकत तो जल्द बना लें दूरी, नहीं तो जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

Relationship Tips : एक अच्छे और प्यार भरे रिलेशनशिप में रहना सभी के लिए सुखद एहसास होता है।‌ हर कोई इस खुशनुमा एहसास को जीना चाहता है। वहीं आजकल की लाइफस्टाइल और बिजी लाइफ के चलते एक-दूसरे के लिए समय निकालना कठिन हो गया है। ऐसे में बेमतलब की बहस और गलतफहमी कपल्स के बीच होने लगती है और रिश्ते (Relationship) में दरार आने लगती है। किन्तु फिर भी लोग इसे खींचते हैं, क्योंकि किसी भी रिश्ते से बाहर आना किसी के लिए कठिन नहीं होता है।

Relationship Tips

Relationship Tips
लेकिन कई बार स्थिति ऐसी परिस्थिति बन जाती हैं कि रिश्ता निभाना बहुत कठिन हो जाता है। जिसके चलते कपल को ब्रेकअप (Break Up) का निर्णय लेना पड़ता है। कई बार पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियां माफ की जा सकती हैं। लेकिन अगर वो बार-बार एक ही गलती करें तो रिश्ता तोड़कर आगे बढ़ने के बारे में सोचना ही समझदारी है। आज हम जानेंगे कि ऐसी कौन सी आदते या गलतियां हैं जो इस बात की तरफ इशारा करती है कि आपको ब्रेकअप
(Break Up) कर लेना चाहिए।

Relationship Tips

a aur s ki jodi kaisi hoti hai

मैसेज-कॉल का रिप्लाई न करना

Relationship Tips
कई बार व्यस्तता के चलते लोग अपने पार्टनर के मैसेज और फोन कॉल्स का रिप्लाई नहीं कर पाते हैं। अगर ये समस्या कभी-कभी हो तो चलता है, लेकिन लगातार आपका पार्टनर  ऐसा करता है तो अपने पार्टनर को काम के दौरान न परेशान करें।उसे थोड़ा पर्सनल स्पेस दें, लेकिन इन सबके बावजूद अगर आपका पार्टनर आपके मैसेज और कॉल्स नजरंदाज करता है तो ब्रेकअप करने में ही फायदा है। America’s War of Independence अगर आपका पार्टनर हर बात पर सिर्फ आपसे लड़ाई करता है, तो ऐसा हो सकता है कि पार्टनर के दिमाग में कुछ चल रहा हो। इसलिए अगर अक्सर ऐसा होता है, तो पार्टनर से बात जरूर करें।‌ कई बार झगड़े की वजह इतनी छोटी होती है कि दोनों उसे आसानी से सुलझा सकते है, लेकिन फिर भी बात न बने तो ब्रेकअप ही आखरी उपाय बन जाता है।

Relationship Tips

.

रिश्ते के लिए सबसे अहम होता है विश्वास

Relationship Tips
अगर विश्वास टूट जाए तो रिलेशनशिप में रहना कठिन हो जाता है।‌ अगर आपके पार्टनर का किसी और से भी रिश्ता है तो ऐसे रिश्ते से बाहर निकलने में ही समझदारी है। लेकिन ब्रेकअप करने से पहले अपने पार्टनर से एक बार आवश्यक बात करें।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला