सबसे पहले आप सभी को बताते आरबीआई आखिर क्या होता है इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे।
What Is RBI In Hindi आरबीआई क्या होता है हिन्दी में
बैंकों का बैंक
Reserve Bank Of India अन्य वाणिज्यिक बैंकों (Commercial Banks) के लिए उसी तरह काम करता है जिस तरह से अन्य बैंक आमतौर पर अपने ग्राहकों के लिए काम करते हैं, Reserve Bank Of India राष्ट्र के सभी निजी एवं सरकारी बैंकों ऋण आरबीआई (RBI) ही देता है।
भारत की सभी मुद्रा की जानकारी आरबीआई (RBI)
के पास ही रहता है, आरबीआई ही (RBI)नोट छापने का कार्य करता है और तथा आरबीआई लोगों तक मुद्रा पहुंचाने का भी कार्य करता है।
RBI “Asian Clearing Union” का सदस्य है, आरबीआई (RBI ) को भारत का प्रधानमन्त्री नियंत्रण (Control ) करता है, आरबीआई के (RBI)
संपूर्ण भारत पर 29 कार्यालय हैं।
बैंंको के लिये कर्जदाता का काम
सभी अनुसूचित बैंकों के बैंक खाते (Bank Account) रखता है और इन्हें आवश्यक पड़ने पर है तो उनके लिये आखिरी कर्जदाता का काम करता है|
RBI full form in hindi आरबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में
दोस्तो आरबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय रिजर्व बैंक और अंग्रेजी में Reserve Bank of India है।
RBI Ka Purana Naam Kya Hai
आरबीआई का पुराना नाम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया है।
विदेशी मुद्रा भंडार का सुरक्षित
विदेशी विनिमय दर दृढ़ रखने के उद्देश्य से
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) विदेशी मुद्राओं को खरीदता और बेचता है और राष्ट्र के विदेशी मुद्रा भंडार की सुरक्षा भी करता है, विदेश विनिमय मार्केट में जब विदेशी मुद्रा की आपूर्ति कम हो जाती है तो Reserve Bank Of India इसे मार्केट में विदेशी मुद्रा बेचता है जिससे कि इसकी आपूर्ती आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सके।
अन्य काम
Reserve Bank Of India विश्व बैंक (World Bank) और आईएमएफ (Imf) में भारत के सरकार का प्रतिनिधित्व करता है, यह क्रेडिट नियंत्रण और राष्ट्र की मौद्रिक नीति को लागू करने के लिए उत्तरदायी
है|
Who is the governor of the reserve bank
10 दिसम्बर 2018 को यह पद ग्रहण किया, उन्होंने ने उर्जित पटेल सरकार के झगड़ों की वजह से त्यागपत्र दिया था उसके Shaktikanta Das पद ग्रहण किया था।
When was the Reserve Bank of India established
रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी।
Where is the reserve bank
Reserve Bank Of India का केन्द्रीय कार्यालय आंरभ में कोलकाता में स्थापित था, जिसे 1937 में मुंबई में स्थानांतरित किया गया। केन्द्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहाँ गवर्नर (Governor )
बैठते है और जहाँ नीतियाँ तय की जाती है|