• June 2, 2023
Only Sex Gives Orgasm

Only Sex Gives Orgasm: सिर्फ sex से मिलता है चरमसुख? औरत हों या मर्द ज़रूर पढ़ें यह रिपोर्ट

Only Sex Gives Orgasm: चरमसुख या (Orgasm) se* शब्दावलियों में सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा करने वाले शब्दो में एक है। सेक्सुअल (sexual) हेल्थ को लेकर जागरूक लोग भी सबसे अधिक चर्चा इसे लेकर ही करते हैं। कई स्टडी ने साबित किया है कि ओर्गाज़्म या चरमसुख बेहतर यौनिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन अभी भी इस दिशा में बहुत information की तलाश बाक़ी है, ओर्गाज़्म पर होने वाली चर्चाओं ने अपनी वैश्विक (Gobal) उपस्थिति बना ली है।
Only Sex Gives Orgasm
www.pexels.com
मानक परिभाषाओं के मुताबिक ओर्गाज़्म (Orgasm) को कई बार सेक्सुअल (sexual)
एक्साइटमेंट की चरम अवस्था के तौर पर इंगित किया जाता है तो कई बार यह se* के दौरान हासिल हुए असीम प्लेज़र और सेंसेशन के तौर पर देखा जाता है।

Belinda Love Raigear :  700 मर्दों के साथ सो चुकी हूं’, se* करने में नहीं लगती है शर्म, इस टीवी स्टार ने चौकाने वाला खुुलासा

Only Sex Gives Orgasm

शरीर में जब एंडोर्फिन हॉर्मोन स्त्रावित या रिलीज़ होता है तो पूरी देह को बहुत अच्छा लगता है। इस गुण की कारण से इस हॉर्मोन को फ़ील गुड हॉर्मोन भी कहा जाता है। इस हॉर्मोन के रिलीज़ होने के पास बहुत ख़ुशी, नींद और आराम का एहसास होता है। गौरतलब है कि चरम सुख या (orgasm ) सिर्फ se* करने से नहीं हासिल होता है।
https://www.pexels.com
यह हस्त मैथुन( Masturbation) से भी हासिल होता है। कई लोगों में ओर्गाज़्म (orgasm ) डिसऑर्डर भी होता है। मसलन, पुरुषों में जाने वाला शीघ्रपतन ओर्गाज़्म डिसऑर्डर ही है। Orgasm Disorder की यह समस्या औरतों को भी हो सकती है। अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के मुताबिक़ शरीर जब सबसे ज्यादा प्लेज़र की अवस्था में होता है तो इसमें ऐंठन पैदा होती है और पेरिनेल मसल के साथ-साथ जननांग एक लय में सिकुड़ते हैं। इस दरमियान एंड्रोफिन हॉर्मोन का स्त्राव होता है।

Only Sex Gives Orgasm

औरतों और मर्दों के ओर्गाज़्म (Orgasm )अनुभव मर्दों को जब चरमसुख मिलता है तो वे इजैकुलेट करते हैं अर्थात उनके लिंग से सीमेन का स्त्राव होता है, वहीं औरतों को जब ओर्गाज़म (Orgasm )हासिल होता है तो उनकी योनी की अंदरूनी दीवारें सिकुड़ने लगती हैं। Indian society during the colonial period

Only Sex Gives Orgasm

महिलाओ और पुरूषो के ओर्गाज़्म (Orgasm )अनुभव मर्दों को जब चरमसुख मिलता है तो वे इजैकुलेट करते हैं और उनके लिंग से सीमेन का स्त्राव होता है, वहीं महिलाओ को जब ओर्गाज़म
(Orgasm ) हासिल होता है तो उनकी योनी की अंदरूनी दीवारें सिकुड़ने लगती हैं।
Only Sex Gives Orgasm
https://www.pexels.com
रिसर्चर एलिस एली के मुताबिक पेट भरा हो तो हमारा दिमाग अलग-अलग तरीके से इनाम देने के लिए सिग्नल छोड़ता है। इसका नतीजा ये होता है कि पार्टनर आपस में इंटरैक्ट करते हैं। एक वर्ग का इनाम जैसे कि फूड, सेक्स या पैसा उसी के अनुपात में दूसरे वर्ग के इनाम को सुखद और उत्साह से भरपूर बना देता है। Only Sex Gives Orgasm रिसर्च में 20 महिलाओं को आठ घंटे तक भूखा रखा गया। आठ घंटे के बाद जब उन्हें सामान्य तस्वीरें और रोमांटिक तस्वीरें दिखाई गईं तो उनके दिमाग ने प्रतिक्रिया नहीं की। वहीं जब उनको 500 कैलोरी के पोषण वाला सप्लिमेंट ड्रिंक दिया गया और वही तस्वीरें उनको दोबारा दिखाई गईं तो उनके ब्रेन ने रोमांटिक तस्वीरों पर अधिक प्रतिक्रिया दिखाई। नोट ये पुरा रिपोर्ट एक रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर है।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला