नमस्कार मित्रो एक तरफ जहां पूरे विश्व में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर #MeToo जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर office में रोमांस (Romance)बढ़ने की बात आपको अचंभे में डाल सकती है। सोसायटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) अमेरिका (US) में 27 प्रतिशत लोगों ने ऑफिस में रोमांस करने की बात को स्वीकार किया है।
सोसायटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) के रिपोर्ट आधार पर जिन 27% लोगों ने ऑफिस में रोमांस (Romance)की बात को मना है, उनमें से 20 प्रतिशत का कहना है कि उन्होंने रोमांस के लिए अपने अंडर काम करने वाले लोगों को ही चुना।इस रिपोर्ट में एक और खास बात जो सामने आई वो ये कि ऑफिस में रोमांस (Romance) करने वाले इन लोगों में प्रत्येक चौथे व्यक्ति ने अपने बॉस को ही dete किया है। सिर्फ 52 फीसद लोगों ने ही कभी ऑफिस में सहकर्मियों को डेट करने के बारे में नहीं सोचा।
ये शोध (research) एसएचआएम ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के अमेरिस्पीक पैनल के सहयोग से किया है। ऑफिस में रोमांस से जुड़े आंकड़े जुटाने के लिए इस शोध (research) में अमेरिका (US) के कुल 696 कर्मचारियों को शामिल किया गया था।