नीतू को याद आई ऋषि कपूर Neetu Rishi Photos
दरअसल, 17 मई को नीतू कपूर और ऋषि कपूर की फिल्म ‘खेल खेल में’ को 47 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म से तस्वीरें पोस्ट करते हुए नीतू ने एक बार उन्हें याद किया। तस्वीरों में ऋषि और नीतू रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में ऋषि कपूर और नीतू कपूर कैमरे के सामने शॉक्ड नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में ऋषि कपूर नीतू के गालों पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. Neetu Rishi Photos
फैंस को पसंद आया जोड़ी का अंदाज
तस्वीरों में नीतू और ऋषि एक जंगल में खड़े हैं और दोनों काफी यंग लग रहे हैं. पोल्का डॉटेड शर्ट और स्कर्ट पहने नीतू कपूर नजर आ रही हैं। ऋषि काले रंग की टी-शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा, ’47 साल के खेल और खेल’। इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है। Neetu Rishi Photos
47 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
मालूम हो कि ‘खेल खेल में’ साल 1975 में रिलीज हुई एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन रवि टंडन ने किया था। इस फिल्म में नीतू कपूर और ऋषि कपूर के अलावा राकेश रोशन, देव कुमार और अरुणा ईरानी जैसे सितारे नजर आए थे. इसके रिलीज होने के बाद साल 1976 में इस फिल्म का मलयालम में अरुथु नाम से रीमेक बनाया गया था। Neetu Rishi Photos
इस फिल्म में नजर आएंगी नीतू कपूर
नीतू कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
