Mohali Video: मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनीवर्सिटी से लगभग साठ लड़कियों का नहाते हुए वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया और पहली बार इस बेहद ज़रूरी मुद्दे पर खुलकर बात हो रही है कि हमारे देश के यूथ के बीच ये अश्लील वीडियोज़ का चलन कितना ज्यादा ख़तरनाक है।
Mohali Video
पर इस पर बात करने से पहले आईये चंडीगढ़ यूनीवर्सिटी की पूरी घटना को समझ लेते हैं। यूनिवर्सिटी में 17 सितंबर की रात तब हंगामा मच गया जब यह बात सामने आई कि कुछ लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए हैं। स्टूडेंट्स ये जानकर हैरान थे कि ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके ही बीच की एक छात्रा है। उस छात्रा से पूछ्ताछ करने पर पता चला कि उसने शिमला में एक लड़के को वो विडियोज बेचे थे। मामला बढ़ने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला अफसरों की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है जो इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि यूनिवर्सिटी इस मामले से पूरी तरह इन्कार कर रही है लेकिन छात्राएं अपनी बात पर डटी हुई हैं।
Mohali Video
मोहाली की इस घटना के बाद ये बात सबकी नजर में आ गई है कि आज के टाइम में यूथ के बीच अश्लील वीडियोज़ का लेनदेन कितनी आम बात हो गई है और ये कितना ज्यादा खतरनाक है। ऐसा देखा गया है कि जो लड़के लड़कियाँ रिलेशनशिप में होते हैं वो एक दूसरे से इस तरह की वीडियो की मांग करते हैं और फिर ब्रेकअप होने के बाद गुस्से में उन वीडियोज़ को इंटरनेट पर डाल देते हैं।
Mohali Video
पहले पोर्न सिर्फ अमेरिका जैसे देशों में ही बनाई जाती थी पर आज के टाईम में आपको इंटरनेट पर इंडिया की सैकड़ों पोर्न मिल जाएगी और यह वीडियोज़ कोई प्रोफेशनली नहीं बनती बल्कि लोग खुद नहाते हुए या अश्लील हरकतें करते हुए अपनी वीडियोज़ बनाकर पोर्न साईट पर डाल देते हैं। लोग ऐसा पैसे कमाने के लिए करते हैं और ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ बेरोजगार लोग ऐसा करते हैं, बल्कि अच्छे परिवार से आने वाले लड़के लड़कियां भी आसानी से पैसा कमाने के लिए ये काम करते हैं।
ईरान का इतिहास
फिलहाल यह तो बात रही उन लोगों की जो खुद अपनी वीडियोज़ बनाकर डालते हैं पर असल डराने वाली बात तो यहां से शुरू होती है, क्योंकि लोग चोरी छुपे दूसरों की भी वीडियोज़ बनाकर पोर्न साईट पर डाल देते हैं जैसा कि चंडीगढ़ युनिवर्सिटी मामले में देखने को मिला।
Mohali Video
इसके अलावा लोग डेटिंग साइट का भी यूज़ करते हैं। यहां लोग पहले किसी से बात करना शुरू करते हैं, फिर उससे मिलते हैं और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं पर इस दौरान सामने वाले इंसान को यह बात नहीं पता होती कि उस कमरे में एक हिडेन कैमरा है जो उनकी इंटेमिसी को रिकॉर्ड कर रहा है। इसी वीडियो को फिर पोर्न साईट पर डालकर पैसे कमाये जाते हैं।
Mohali Video
बात अगर किसी कारण मिलने तक नहीं जा पाती तो यह काम वीडियो कॅाल पर भी हो जाता है। सामने वाले इंसान को कमफर्ट ज़ोन में लेकर वीडियो कॅाल पर उससे अश्लील हरकतें करने को कहा जाता है, जिसे फोन सेक्स नाम दिया गया है, और इस दौरान भी सामने वाले को नहीं पता होता कि उसकी यह सब हरकतें मोबाइल के बेहद आम फीचर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के द्वारा रिकॉर्ड की जा रहीं हैं।