Love story of kargil hero: कैप्टन विक्रम बत्रा (captain vikram) के कारगिल युद्ध शौर्य के किस्से भारतीय जनमानस में सदा के लिए अमर हो गए हैं। आज कारगिल विजय दिवस है। आज हम आपको फिल्मो के झुठे लव स्टोरी नहीं बता रहे है। बल्कि कि कारगिल वॉर हीरो विक्रम बत्रा के असल प्रेम कहानी (captain vikram batra love story) बताने जा रहे हैं। उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा आज भी उनकी यादों के सहारे अपना जीवन बिता रही हैं।

Love story of kargil hero
विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की मुलाकात
विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की मुलाकात साल 1995 में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों ने एमए में दाखिला लिया था लेकिन दोनों ही एमए पूरा नहीं कर पाए। 2016 में दिए एक इंटरव्यू में डिंपल चीमा ने कहा था कि यह किस्मत थी जो हम दोनों को करीब लाई और फिर हम दोनों एक दूसरे के हो गए।Love story of kargil hero
जिंदा वापसी होती तो आर्मी के हेड होते’
कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल के पालमपुर में हुआ था। कैप्टन विक्रम बत्रा गांव में आज भी उनकी बहादुरी की कसमें खाई जाती हैं। देश की मिट्टी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले कैप्टन बत्रा ने कारगिल के पांच सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट्स को जीतने में मुख्य भूमिका निभाई थी। जोश और साहस ऐसा कि गोलियों से छलनी होने के बाद भी वह मरने से पहले अपने साथियों को बचाते रहे। Love story of kargil hero
Love story of kargil hero
उस समय के सेना प्रमुख वेद प्रकाश मलिक ने कहा था कि कैप्टन विक्रम बत्रा जिंदा वापसी करते तो वह इंडियन आर्मी के हेड बन गए होते। वह महज 24 साल की उम्र में शहीद हुए, लेकिन अपने पीछे यादों, जज्बातों का ऐसा समंदर छोड़ गए, जिसमें हर हिंदुस्तानी का मन बार-बार डुबकी लगाने को करता है।Love story of kargil hero
कारगिल युद्ध खत्म बत्रा ने शादी का वादा
captain vikram batra ने कारगिल युद्ध समाप्त हो जाने के बाद अपने प्रेमिका से शादी का वादा किया था।Love story of kargil hero
विक्रम और डिपंल के साथ फेरे
विक्रम और डिपंल की स्टोरी भी बहुत ही फिल्मी था एक ऐसा कहानी बताने जा रहे हैं। ये तब कि जब वो अपने प्रेमिका के साथ मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए गये। उसी दौरान वो परिक्रमा करने लगे और कैप्टन बत्रा ने डिंपल का दुपट्टा पकड़ लिया था। जब परिक्रमा के बाद कैप्टन बत्रा ने डिंपल से कहा, ‘बधाई हो मिसेज बत्रा। आपको बता दे कि विक्रम डिपंल के साथ अक्सर ही मनसा देवी और गुरुद्ववारा दर्शन के लिए गये।Love story of kargil hero
एक website दिए interview विक्रम प्रेमिका डिपंल ने 2016 में कहा था।
गुजरे हुए 20 सालों में एक दिन भी ऐसा नहीं था, जब मैंने खुद को तुमसे अलग पाया हो। मुझे हमेशा लगता है जैसे तुम किसी पोस्टिंग पर मुझसे दूर गए हो।
डिपंल ने कहा कि विक्रम के IMA ज्वाइन करने के बाद उनका रिश्ता और मजबूत हो गया। डिंपल के अनुसार जब कभी शादी के लिए रिश्तेआते थे या फिर शादी के लिए प्रेशर डाला जाता तब वो विक्रम बताती तो विक्रम का जवाब होता कि तुम जिससे प्यार करती हो उसे पाने की कोशिश करो वरना तुम्हें उससे प्यार करने को मजबूर हो जाओगी जो तुम्हें मिलेगा।
मुझे गर्व होता है, जब लोग तुम्हारी उपलब्धियों पर बात करते हैं। पर दिल के किसी कोने में एक रंज जरूर है कि काश तुम कहीं अपनी बहादुरी की ये कहानियां सुन रहे होते… तो अच्छा होता।
इसी interview में डिंपल ने एक किस्सा शेयर किया था।
एक बार जब वह आया तो मैंने उसे शादी के लिए बोला उस समय शायद मैं घबराई हुई थी। उसने बिना कुछ कहे अपनी जेब से ब्लेड निकाला और अपना अंगूठा काटकर अपने खून से मेरी मांग भर दी। मेरी जिंदगी में मुझे सबसे ज्यादा खुशी उसी दिन हुई। उस दिन के बाद से मैं उसे ‘पूरा फिल्मी’ बोलकर छेड़ने लगी थी।
डिंपल आज भी विक्रम की यादों के साथ रहती हैं वे इंतजार कर रही है कि विक्रम एक दिन आएगा , वो कहती हैं कि मुझे भरोसा है कि वो वक्त आएगा, जब हम फिर मिलेंगे, एक होंगे।