
Katihar news: आयशा मोटर्स के कर्मचारी की हत्या , कटिहार में कानून राज समाप्त ..
Katihar news: बिहार के कटिहार (Katihar) में अपराधी बेखौफ हैं। कानून राज समाप्त हो चुका है। यही वही कटिहार जहाँ पिछले साल कटिहार शहर प्रथम नागरिक यानी मेयर की हत्या हो गई थी। एक बार फिर se कटिहार से खबरे आ रही है कि आयशा मोटर्स के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी अनुसार अपराधी ये हत्या लूट के उद्देश्य से किया ।