Katihar news: बिहार के कटिहार (Katihar) में अपराधी बेखौफ हैं। कानून राज समाप्त हो चुका है। यही वही कटिहार जहाँ पिछले साल कटिहार शहर प्रथम नागरिक यानी मेयर की हत्या हो गई थी। एक बार फिर se कटिहार से खबरे आ रही है कि आयशा मोटर्स के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी अनुसार अपराधी ये हत्या लूट के उद्देश्य से किया ।

हथियारबंद बदमाशों ने हीरो बाइक शोरूम के कैशियर की दिनदहाड़े गोली
सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने हीरो बाइक शोरूम के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या (Cashier Murder) कर दी और लूट की वारदात को अंजाम दिया। ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक की है। ऐसा कहा जा रहा है कि आयशा हीरो शोरूम के कैशियर रजत कुमार अपने साथी के साथ वहां से चंद कदम दूर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में लगभग छह लाख की राशि जमा करने पैदल ही जा रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी। कैशियर रजत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। लुटेरे रजत के पास से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।Katihar news
कदवा विधायक शकील अहमद बयान के बाद कटिहार के सियासत में बवाल , हिन्दूवादी संगठनो कहा माफी मांगे शकील
बाइक शोरूम से चंद कदम की दूरी पर कैशियर की गोली मार कर हत्या और लूटपाट से पुरे कटिहार में सनसनी फैल गई है। मृतक रजत प्रतीक के साथ मौजूद शोरूम के कर्मी सूरज कुमार जो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं।उन्होंने मिडिया से बातचीत दौरान कहा कि वो लोग पैदल चल कर बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधी वहां आए और उन्होंने रजत की गोली मार कर हत्या कर दी और उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
कटिहार का शहीद चौक ध्रुव कुंडू के बलिदान की याद में , 13 साल की उम्र में क्रांतिकारी..
Katihar news
कटिहार कोई पहला घटना नहीं
आपको ये बता दि ये कटिहार में कोई पहला घटना नहीं है। पिछले कई महीने से लगातार ऐसी अपराध हो रही है। स्थानीय लोगो कहते है जब तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad ) डिप्टी सीएम बने तब से लगातार ही अपराध घटना बढ़ रही है। इस पहले कटिहार काफी शांत रहता था । वही कुछ लोगो मानना है कि वर्तमान सरकार में पुरी तरह ला एंड आर्डर ध्वस्त हो चुका है। कटिहार में अपराधी बेखौफ दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं। तो कई लोग कहते है कि कटिहार में अब उन्हे डर लगता है। नई पिढ़ी लालू यादव के जंगलराज नहीं देखे होगे लेकिन आज दौर में कटिहार पुरी तरह जंगलराज है। लोग गुस्से यहाँ तक कहते है कि कटिहार कानून राज समाप्त हो चुका है। अब बस अपराधी राज है। यू कहिए कटिहार लगातार हो रहे अपराध घटना डिप्टी तारकिशोर प्रसाद प्रति लोग अपना नाराजगी व्यस्त कर रहे है। अब आगे देखते है कि प्रशासन किस तरह से एक्शन लेता है।