
Karan Kundrra New Song: तितलियों के बाद फिर Afsana Khan का धमाका, इस बार करण कुंद्रा की बेवफाई पर रोती नजर आईं दिव्या अग्रवाल!
अफसाना की आवाज फिर करेगी प्यार Karan Kundrra New Song
नए गाने ‘बेचारी’ में करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल ने काम किया है और इस गाने को अफसाना खान ने गाया है. गाने में एक कहानी भी है और कहानी के हीरो हैं नवाज यानी करण कुंद्रा और हीरोइन हैं शब्बो यानी दिव्या अग्रवाल। करण कुंद्रा के प्यार में पागल शब्बो की ये कहानी बेहद खूबसूरत है और इमोशनल भी. गाने में आवाज खास है इसके बोल भी दिल को छू लेने वाले हैं इसलिए लोग गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. और इसे सुनकर तितलियों के गाने की यादें ताजा हो जाएंगी।
करण की बेवफाई और दिव्या के आंसू
इस गाने में दिव्या अग्रवाल हैं और करण कुंद्रा उनके प्रेमी की भूमिका में हैं, जिनसे दिव्या धोखा खाकर खूब आंसू बहाती नजर आ रही हैं. अफसाना, करण और दिव्या के बीच कॉमन बात ये है कि ये तीनों हाल ही में बिग बॉस में नजर आए थे. करण और अफसाना जहां बिग बॉस 15 का हिस्सा थे, वहीं दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विजेता थीं। अफसाना खान को असली पहचान टिटलिया गाने के बाद ही मिली थी और इसी फेम के चलते वह बिग बॉस में नजर आई थीं. हालांकि वह काफी पहले शो से बाहर हो गई थीं। Karan Kundrra New Song