Justice For Mahenoor: कल के हमने खबर दिखाया था कि कटिहार के आजमनगर में हुए सामूहिक रेप के मामले में घटना एक नया मोड़ ले लिया है। आपको बता दे कि जैसा कि कल हमने आपको बताया था कि बिहार के कटिहार के आजमनगर गांव की है जहां एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।आजामनगर में रह रहे निवासियों का यह मानना है कि पहले लड़की को अगवा किया गया फिर उसका सामूहिक रेप किया गया बाद मे उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। लेकिन आज हमारे पास एक चौकाने वाला खबर सामने आया जिसमें मालूम चला कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है। लेकिन हम साफ तौर पर कह देना चाहते है कि हम बस इस घटना सच्चाई सामने लाना चाहते है। हमारा website ही पहला था जो इस खबर की पहली बार कवरेज दिया था। हमारा उद्देश्य एकमात्र है कि पीड़ित लड़की न्याय दिलाना । इसलिए ये मामले जुड़े हर अपडेट लगातार दे रहे है। मिडिया काम स्वतंत्र होकर सच सामने लाना। हम जानते हैं कि हमारा ये रिपोर्ट कई लोगो पंसद नहीं आएगा। किंतु सच बताना हमारा फर्ज है। हम साफ तौर एक बार फिर से कह देते है कि हमारा उद्देश्य एकमात्र है कि पीड़ित लड़की न्याय दिलाना। आगे भी इस मुद्दे जुड़ी कोई अपडेट आता है तो हम सबसे पहले दिखाए गे।

- युवक और युवती एक- दुसरे पहले जानते
- प्रेम प्रसंग का भी मामला
- स्थानीय लोग लगातार उठा रहे इस मुद्दा को
- पीड़ित के पिता ने पड़ोसी लगाया आरोप
- भागलपुर में पीड़ित पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़िता के गांव लाए जा पार्थिव शरीर
- पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए
युवक और युवती एक- दुसरे को पहले से जानते
असल में लड़की और लड़के एक दुसरे बेहतर तरीके जानते से थे। आपको ये भी बता दे कि आरोपी युवक लड़की का पड़ोसी बताया जा रहा है। आपको ये बता दे कि आजमनगर पुलिस अभीतक इस मामले रेप का केस दर्ज नहीं किया है। जिस युवक रेप का आरोप लगा वो गांव के मुखिया के छोटे भाई है जिस पर ये आरोप लगा रेप के बाद गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन इस मामले पुलिस कुछ बोलने से बच रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गौर से ध्यान देना चाहते है। पुरी जांच के बाद ही पुलिस इस मामले की सच्चाई मिडिया सामने रखेगी।
प्रेम प्रसंग का मामला
हमारे पास विभिन्न सोर्च और मिडिया रिपोर्ट जानकारी मिली उसे माने तो ये मामला प्रेम प्रसंग जुड़ा हुआ है। असल में आरोपी युवक के साथ कुछ महीने पूर्व से ही लड़की का प्रेम प्रसंग का चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर अक्सर बातचीत होती थी। प्रेमी ने लड़की को गिफ्ट में मोबाइल भी दिया था। कुछ लोग इसे ऑनर किलिंग से भी जोड़ रहे है क्योंकि लड़की और लड़का का धर्म अलग -अलग था। लेकिन हम इस बात की पुष्टि नहीं करते है। फिलहालआजमनगर पुलिस लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। जबतक पुलिस तरफ से कोई बयान सामने नहीं आता है तबतक इस विषय हम कुछ नहीं कह सकते है। हमारा एक उद्देश्य है कि पिड़ित लड़की न्याय मिले। (Justice For Mahenoor)
स्थानीय लोग लगातार उठा रहे इस मुद्दा को
स्थानीय लोग लगातार इस मुद्दा को उठा रहे है। उनलोगो का मानना है कि पुलिस सही तरीके जांच नही कर रही है। इस विषय कई लोग अपना गुस्सा जता रहे हैं। इस घटना पर लगातार twitter trends हो रहा है। वही सिमाचल लड़की को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठाया जा रहा है।
पीड़ित के पिता ने पड़ोसी लगाया आरोप
पीड़ित किशोरी के पिता मोहम्मद मुप्रेम प्रसंगजीब उर रहमान ने अपने आवेदन में कहा है कि 24 तारीख की शाम उसकी बेटी किराना सामान लेने घर के बगल वाली दुकान पर गई थी। यहां काफी समय बीत जाने के बाद वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की जाने लगी। इस वक्त जानकारी मिली की कुसुम लाल विश्वास ने दुकान के रास्ते से उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। इसकी सूचना उन्होंने फौरन स्थानीय पुलिस को दी। आपको ये भी बता दे कि पुलिस अभी मामला को हत्या के दृष्टिकोण से देख रही है। लेकिन पुलिस भी अभी साफ तौर पर कुछ कहने से बच रही है।
भागलपुर में पीड़ित पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़िता के गांव लाए जा पार्थिव शरीर
अभी थोड़ी देर पहले ये खबर आया है कि भागलपुर में
पीड़िता का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। जिसके बाद पीड़िता के पार्थिव शरीर को लेकर भागलपुर से आजमनगर पस्तिया के लिए रवाना हो गया है। कल उसका नमाजे जनाजा कल सुबह 10:00 बजे अदा की जाएगी।
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए

पीड़ित लड़की को न्याय दिलाने के लिए कटिहार और सिमांचल के कई क्षेत्रो में केंडिल मार्च का निकाला जा रहा है।