Jharkhand news:झारखंड IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) इन दिनो सुर्खियो में है । लेकिन किसी अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि कि झारखंड हुए एक बड़े घोटाले कारण से। अभी ताजा मामला IAS पूजा सिंघल (Pooja Singha) WhatsApp मैसेज लिक जुड़ी है। अभी खबरे सामने आ रही है कि झारखंड गरीबों की अधिकार पैसे के लुट से शुरू हुआ मनरेगा घोटाला अब सफेदपोशों तक पहुंच रहा है। अधिकारियों से शुरू हुई कहानी कहीं न कहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं के पहुंच चुकी है। यही वजह है कि इडी की कार्रवाई केवल मनरेगा घोटाले तक ही ही तय नहीं रह गई है, बल्कि कि इसके सिरे राज्य में दूसरे घपले घोटाले तक पहुंच गए हैं।Jharkhand news
India Monsoon : मानसून भारत में कब आएगा, 28 राज्यों के लेटेस्ट अपडेट्स
Jharkhand news
अब ईडी के निशाने पर झारखंड सरकार के खान व उद्योग विभाग का भ्रष्टाचार
अब ईडी के निशाने पर झारखंड सरकार के खान व उद्योग विभाग का भ्रष्टाचार है, जिससे संबद्ध पदाधिकारियों पर जांच का घेरा कसता जा रहा है। खबरे ऐसी है कि पूजा सिंघल की राज्य की एक बड़ी महिला से वाट्सएप चैट ने ईडी की रिसर्च टीम को खान एवं उद्योग विभाग में घुसने का रास्ता दिखा दिया है। जिस बड़ी महिला से पूजा सिंघल ने WhatsApp chat की है। उस महिला की भी खनन के क्षेत्र में जबरदस्त नियंत्रण है और वहां एक-एक पत्ता भी उसी महिला के इशारे पर हिलता है। अब खनन विभाग में हर महीने हो रहे करोड़ों रुपये के हेरा फेरी ईडी के निशाने पर हैं। जिसकी जड़ें खुदनी शुरू हो गई है। शुरूआत खनन पदाधिकारियों से हुई है, जिन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए रांची बुलाया है। यानी आने वाला दिनो में आप झारखंड कुछ बड़ा एक्शन दे सकते हैं।Jharkhand news