कल से बंद हो जाएगा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर , WhatsApp .. ऐसे कई मैसेज आपके फोन में भी आ रहे होंगे। अगर आप से कोई कहे Facebook, Twitter, Instagram बंद हो जाएगा तो आपका क्या रिएक्शन होगा? बता दें कि यह सच है। आज 26 मई है और आज के दिन ही उन तीन महीनों का समय समाप्त हो रहा है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन कंपनियों को नए नियमों का पालन करने के लिए दिया था।
सरकार ने दिए थे निर्देश
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ( Indian government) ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय(Ministry of Electronics and IT) की तरफ से 25 फरवरी 2021 को 3 महीने का वक्त दिया था। इस समय में डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के निर्देश दिए गए थे। उसके लिए कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए भी कहा गया था। केंद्र सरकार
( Indian government) का कहना था कि जिन्हें भी नियुक्त किया जाए उनका कार्यक्षेत्र भारत में ही होना चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया था कि Social media platforms को आपत्तिजनक कंटेट की निगरानी, कंप्लायंस अधिकारी रिपोर्ट और आपत्तिजनक सामग्री को हटाना होगा।
India social media rules
Social media platforms यह भी कहा गया था कि नए नियमों के अनुसार अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो उसे 24 घंटों के अंदर स्वीकार करना होगा। साथ ही 15 दिनों के अंदर एक्शन लेनी पड़ेगी। वहीं अगर एक्शन नहीं होती है तो उसका कारण भी बताना होगा। आपको बता दे कि अब तक भारतीय कंपनी कू को छोड़कर किसी भी कंपनी ने सरकार को जवाब नहीं दिया है।
दरअसल पिछले कई साल से Social mediaका इस्तेमाल बेहद गलत तरीके से किया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए अफवाहों को फैलाना, आपत्तिजनक जानकारी शेयर करना देश में माहौल खराब करने जैसे काम लगातार किए जा रहे हैं। कई बार ऐसे मामले कोर्ट तक भी पहुंचे हैं। सरकार के बार-बार निर्देश देने के बावजूद अब तक सोशल मीडिया कंपनियों की ओर इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। उसके बाद सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को एक सख्त गाइडलाइन बनाने का निर्देश दिया था। जिसका पालन अभीतक किसी भी विदेशी कंपनी नहीं किया है।
सरकार क्या एक्शन कर सकती है इन कंपनी के विरुद्ध
सूत्रों के अनुसार अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नियमों का पालन नहीं करते हैं। यानी गाइडलाइन नहीं बनाते हैं तो इन्हें दी गईं कई सुविधाएं सरकार समाप्त कर सकती है। उसमें सबसे बड़ी सुविधा Social media कंपनियों की कोर्ट में पार्टी नहीं बनाने की थी जो अब खत्म हो सकती है। अर्थात इन कंपनियों को कोर्ट में पार्टी बनाया जा सकता है।
सरकार आगे क्या करेंगी ?
प्रश्न ये भी है कि आज जब सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा समाप्त हो गई , अब सरकार आगे क्या करेंगी?? इसका जवाब है कि भारत सरकार इन कम्पनियों के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठा सकती है। कंपनियों को IT Act 2000 के सेक्शन 79 के तहत जो प्रोटेक्शन मिलती है। वो समाप्त की जा सकती है। सेक्शन 79 ये सुनिश्चित करता है कि अगर इन कम्पनियों के प्लेटफॉर्म पर कोई व्यक्ति गैर क़ानूनी जानकारी शेयर करता है तो इसके लिए ये कंपनियां उत्तरदायित्व नहीं होंगी।
Facebook का बयान
भारत सरकार की ओर से दी गई डेडलाइन समाप्त होते देख कर फेसबुक ने बयान जारी कर नियमों को मानने की बात कही है।कंपनी की ओर कहा गया कि वह भारत सरकार के नियमों का पालन करेगी लेकिन कुछ मुद्दों पर अभी बातचीत चल रही है।
फेसबुक ने कहा कि आईटी एक्ट के अनुसार जो नियम तय किए गए हैं। हम उनको मानने के लिए तैयार हैं और अपनी कार्यशैली में सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं। कंपनी ने कहा कि हमने लोगों को सुरक्षित होकर और स्वतंत्रता के साथ अपनी बात रखने का मंच दिया है।
फेसबुक अलावा किसी अन्य कंपनी कोई बयान अभी नहीं आया है।