लाखों दुआएं आज नम हो गई, जब ये खबर आई कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हमारे बीच नहीं रहे। वरुण सिंह का बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार 15 दिसंबर को वे जिंदगी की जंग को हार गए। भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है. वायुसेना ने ट्वीट में लिखा है।

भारतीय वायुसेना बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते बेहद दुखी है, 08 दिसंबर 21 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लगी चोटों के चलते वरुण सिंह का आज सुबह निधन हो गया. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
आपको बताते चले कि बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। इस हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे। जिनका आज निधन हो गया।