• June 2, 2023

Hyderabad Horror Killing: ‘नागाराजू को मुस्लिम लड़की से शादी कीमत चुकाना पड़ा जान देकर , जाने लव स्टोरी

हैदराबाद में गुरुवार को एक ऐसा घटना घटा जिसमें
एक खुशहाल जोड़े की जिंदगी तबाह कर दी। नफरत आग में जल रहा है एक भाई ने अपने बहन का घर तबाह कर दिया। सरेआम सड़को पर अपने ही जीजा को पीट-पीटकर हत्‍या कर दिया। असल में ये कहानी एक हॉरर किलिंगहै। एक मुस्लिम लड़की की गुनाह बस इतनी थी कि अपने मर्जी से अपना जीवनसाथी चुना । जिसे लड़की भाई ने स्वीकार नहीं किया। लव स्टोरी मुसलमान लड़की ने दलित लड़के से प्‍यार करने और उसके साथ जिंदगी जोड़ लेने की हिमाकत की थी। लड़की के घरवालों ने सारेआम लड़के की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। सड़क पर लोग तमाशबीन खड़े रहे। आशरीन सुल्‍ताना (Ashrin Sultana) चीखती-चिल्‍लाती रही। दरिंदों ने जब तक नागराजू (Nagaraju) की जान नहीं ले ली, तब तक छोड़ा नहीं। प्‍यार करने की ऐसी सजा मिलेगी आशरीन और नागराजू ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। 25 साल के नागराजू ने 23 साल की आशरीन सुल्ताना से तीन महीने पहले शादी की थी। दोनों एक-दूसरे को लंबे अरसे से जानते थे। जैसा कुछ मिडिया रिपोर्ट जरिए बताया जा रहा है कि करीब 11 सालो से दोनो एक दुसरे को जानते थे। बताया जाता है। कि दोनो कॉलेज के दोस्त थे। कॉलेज दिनो में ही दोनो ने कसम खाई थी कि कुछ भी हो जाए वो साथ रहेंगे। लेकिन गुरुवार को वो कसम टूट गई। प्‍यार के दुश्‍मनों ने नागराजू की बेरहमी से हत्‍या कर दी। नागराजू आशरीन से बेइंतहा मुहब्‍बत करता था। यह धर्म और जाति से ऊपर थी। आशरीन ने मिडिया से बातचीत में कहा कि उसने और नागराजू ने घर वालों की बहुत मिन्‍नतें कीं। यहां तक नागराजू मुसलमान बनने के लिए भी तैयार था। नागराजू ने घर वालों को कहा था कि वह आशरीन से शादी करने के लिए इस्‍लाम कुबूल करने के लिए तैयार है। लेकिन मां ने उसकी एक नहीं सुनी। न ही जालिम भाई ने। फिर दोनों ने घरवालों की मर्जी के विरुद्ध जाकर प्रेम विवाह कर लिया। उसके बाद आशरीन के घरवालों के सि‍र पर खून सवार हो गया था। इस प्रेम विवाह(love marriage) कीमत नागराजू को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गुरुवार को दोनों सिग्नल पर खड़े थे। तभी अचानक उसके भाई समेत पांच लोग वहां आ गए। उन्होंने लोहे की रॉड से नागराजू को पीटना शुरू कर दिया। आशरीन सुल्‍ताना (Ashrin Sultana) चीखती रही। उन लोगों के हाथपांव जोड़ती रही। लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। घटना के दौरान आसपास लोग भी थे। लेकिन कोई बीच में नहीं पड़ा। पीट-पीटकर नागराजू की हत्‍या कर दी गई। यह घटना सरूरनगर में रात को घटी। तब वह अपने पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी। तभी आशरीन के भाई और कुछ रिश्तेदारों ने उनके ऊपर हमला कर द‍िया। दलित युवक की हत्या पर मौन ?? एक दलित युवक की हत्या हो गई लेकिन इस देश के फर्जी सेक्युलर गैग , लिबरल गैग , बुद्धिजीवी वर्ग , बॉलीवुड डर लगने वाला गैंग और दलितो नाम राजनीति करने वाले सभी दल मौन धारण कर चुके है। कोई कुछ नहीं बोल रहा है। यहाँ तक कि हैदराबाद सांसद ओवेसी मौन धारण कर चुके है।

One thought on “Hyderabad Horror Killing: ‘नागाराजू को मुस्लिम लड़की से शादी कीमत चुकाना पड़ा जान देकर , जाने लव स्टोरी

  1. Pingback: 75th Cannes: पहली बार भारत बनेगा "Country of Honour" , Satyajit Ray की New फिल्म की भी हो सकती है स्क्रीनिंग - shashiblog

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला