
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले How to open Aadhar Card center in hindi (kaise khole)
आईए आज जानते हैं कि Aadhar Card center कैसे खोल सकते है। जैसा कि आप जानते हैं कि आधार कार्ड भारत देश का महत्वपूर्ण और सबसे अवश्यक पहचान पत्र है। पहले देश में सभी लोगों के तरह तरह के पहचान पत्र होते थे।जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि। इन सभी कार्ड में किसी भी व्यक्ति का की पूरी डिटेल नहीं होती थी। ऐसे में सरकार ने सभी के एक यूनिक कार्ड की ऐलान की आधार कार्ड देश के प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और गिनती बताता है।इसी को बनवाने के लिए सरकार पिछले पांच सालों से मुहीम चला रही है। प्रत्येक स्थान पर आधार कार्ड (center) केंद्र खोले जा रहे है। और लोगों से अपील की जा रही है कि वे इसे अवश्यक बनवाए। आधार कार्ड केंद्र (center)खोलने के लिए सरकार लोगों को फ्री में ऑफर दे रही है। अगर आप भी आधार कार्ड केंद्र (center) खोलकर बड़ा फायदेे चाहते है।
पास करनी पड़ेगी परीक्षा आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना होता है। यह लाइसेंस आसानी से नहीं मिलता, उसके एक परीक्षा पास करनी होती है। जो भी आधार केंद्र खोलने का इच्छुक है उसे UIDAI की एग्जाम पास करनी जिसके बाद उसे यूआईडीएआई सर्टिफिकेट मिल जायेगा। इसके बाद आपको आधार कार्ड एवं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करना पड़ेगा। आधार कार्ड केंद्र के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया लाइसेंस लेना चाहते है तो आप पहले एनएसईआईटी पोर्टल पर जाएँ, यहाँ अपनी login I’d बनायें।login I’d के बाद आपको अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी। फिर स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा, उसे भर का सबमिट करें। इसके बाद एक न्यू फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म में अपनी सारी डिटेल सही सही भरें। यहाँ आपको अपने सिग्नेचर, और फोटो को भी अपलोड करना होगा। सभी कुछ जानकारी जांच लेने के बाद, फॉर्म को सबमिट कर दें आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए भुगतान (Aadhar Card Franchise Payment) पहले आधार कार्ड लाइसेंस लेने के लिए कुछ चार्ज लगता था। यह पेमेंट पोर्टल में लाइसेंस फॉर्म एक्सेप्ट हो जाने के बाद करनी होती थी। लेकिन अब भारत सरकार लोगों को फ्री में लाइसें दे रही है, ताकि अधिक से अधिक आधार केंद्र जगह जगह खुल सकें, और आम जनता को इसकी सेवा मिल सके। यूआईडीएआई की एग्जाम देने के लिए क्या करें (UIDAI Exam) लाइसेंस फॉर्म एक्सेप्ट हो जाने के बाद आपको यूआईडीएआई की परीक्षा पास करनी होगी. इसकी डिटेल आपको एनएसईआईटी पोर्टल पर ही लाइसेंस फॉर्म सबमिट करने के 48 घंटे बाद मिल जाएगी। यहाँ आपको परीक्षा सेण्टर, समय, तारीख का चयन करना होगा।यहाँ से आपको एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करना होगा। एग्जाम के दिन समय पर पहुँच कर आप परीक्षा दें। एग्जाम पास होने के बाद लाइसेंस आपके घर आ जायेगा, जिसके बाद आधार कार्ड केंद्र की आरंभ आप कर सकते है। आधार कार्ड केंद्र में जरुरी उपकरण – केंद्र में प्रिंटर की भी अनिवार्य है, इसके द्वारा किसी भी जरुरी कागजात का प्रिंट आसानी से मिल जाएगा आधार केंद्र खोलने के लिए कम से कम 2 कंप्यूटर या लैपटॉप होना अवश्कता है। केंद्र में वेबकैंप भी अवश्यक है, इसके द्वारा आधार कार्ड में लगने वाली फोटो को क्लिक किया जाता है।
आखों के रेटिना को स्कैन करने के लिए आपको आइरिस स्कैनर मशीन खरीदने पड़ेगे। आपको एक छोटे या मीडियम साइज़ के कमरे की अवश्यकता पड़ेगी। जहाँ आप इस केंद्र को खोल सकें। आपको एक अच्छी क्वालिटी का इन्टरनेट भी लेना पड़ेगा। आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुल खर्च (Aadhar Card Franchise Total Cost) आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी के लिए सरकार तो कुछ पैसा नहीं ले रही है, लेकिन आपको केंद्र खोलने के लिए अवश्यक सामान खुद खरीदना पड़ेगा । इन सबमें आपको almost 1 लाख का खर्च आएगा।आप कम दाम में सेकंड हैण्ड मशन खरीद सकते है।
ये मशीन खरीदने के लिए आप सीएससी सेण्टर द्वारा आवेदन कर सकते है, इसके अलावा आप कुछ प्राइवेट कंपनियां से कांटेक्ट करके इसकी माशीन ले सकते है। आधार कार्ड केंद्र की फ्रेंचाइजी लेने का फायदा (Aadhar Card Franchise Profit) आधार केंद्र खोल कर आप महीने का कम से कम 30 से 40 हजार कमा सकते है। फिर जैसे जैसे काम बढेगा आपको और अधिक मुनाफा होते जायेगा। आधार कार्ड केंद्र आज के दौर में हर जिले गाँव में उपलब्ध है। आप अगर गाँव में रहते है तो भी आधार केंद्र खोल कर अच्छी कमाई कर सकते है। कुछ सवालो का जवाब ???? प्रश्न- आधार पंजीकरण ओपन करे ? जवाब – आप NSEIT साईट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करके आधार कार्ड फ्रेंचाइजी ले सकते है। प्रश्न: आधार कार्ड सेण्टर में क्या काम करता है? जवाब: नया कार्ड, आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट का काम यही होता है। प्रश्न: क्या आधार कार्ड सेण्टर खोलने के लिए लाइसेंस की अवश्यकता है? जवाब: हाँ प्रश्न: आधार कार्ड सेण्टर खोलने के लिए कौनसी एग्जाम देनी पड़ेगी ? जवाब: यूआईडीएआई की परीक्षा प्रश्न : यूआईडीएआई की एग्जाम के लिए कितना भुगतान करना पड़ता है? जवाब: ऑनलाइन साईट में जाकर आप पे कर सकते है। प्रश्न : आधार कार्ड और सीएससी सेण्टर में क्या अंतर है? जवाब : आधार कार्ड सेण्टर में सिर्फ आधार से जुड़े काम होते है, जैसे नया बनवाना, उसमें अपडेट , कुछ बदलाव आदि। सीएससी सेण्टर में आप सरकारी योजना के लिए आवेदन उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आशा करते है कि इस लेख में आपको समझ आ गया कि आधार केंद्र कैसे खोल सकते है। फिर भी आपके मन कोई प्रश्न हो तो जरूर पुछो कामेंट मे।