नमस्कार दोस्तों आप सभी स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, आप अभी पढ़ रहें है shashiblog.in आज के आर्टिकल में बताएंगे व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp account) को कैसे डिलीट करें|
व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp account) को कैसे डिलीट करें अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको नाम बताने जा रहे हैं कि व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp account) को कैसे हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है| मौजूदा वक्त में की बात करें तो व्हाट्सएप दुनिया की सबसे ज्यादा यूज करने वाले मैसेज ऐप बन गया है आज के समय हर मोबाइन फोन (Smartphone users) आपको यह एप्स (App) इंस्टॉल मिल जाएगा| इस ऐप में कई फीचर है जो इसे सबसे अलग बनाता है फीचर से जिसमे आप अपने फ्रेंड के नंबर को सेव करके चैट, ऑडियो वीडियो कॉल कर सकते इसे यूज करना बहुत ही आसान है इस वजह से हर दिन हजारों लोग इस एप से जुड़ रहे हैं|
![]() |
www.shashiblog.in |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप को वर्ष 2009 में लांच किया गया था शुरू से इस एप्प यूज (APP USE) करने का तरीका बहुत ही आसान था इसके फीचर की वजह से बहुत कम समय में इसे काफी पब्लिसिटी मिल गई है कि साल 2014 में फेसबुक (Facebook) ने इसे खरीद लिया तब से अब यह फेसबुक के मालिक मार्कजकरबर्ग (MarkZuckerberg) हो गया है ऐसे में व्हाट्सएप से जितनी भी कमाई होती है उसका अधिकतर हिस्सा फेसबुक के पास जाता है|
इतनी अधिक फीचर होने के बावजूद भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं इसके पीछे के कारण हो सकते यदि आप उन्हीं में से हैं जो अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना चाहते तो आपको इस ऐप में ऑप्शन मिल जाता है इसका तरीका इतना आसान है कि महज 2 मिनट में अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं|
व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे डिलीट करें (How to delete whatsapp account)
- व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट(Delete whatsapp account) करने के लिए आपको इसके चैट सेक्शन में जाना होगा यहां पर आपको सबसे ऊपर राइट साइड पर थ्री डॉट आइकॉन दिखाई देता है इस पर क्लिक करें|
www.shashiblog.in - इस जगह पर आपको एक पॉप पेज ओपन का जिसमें कई विकल्प दिए जाएंगे आपको सबसे नीचे दिखाई दे रहा है इस सेटिंग(Settings) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
www.shashiblog.in - सेटिंग (Settings) पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना अकाउंट क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपको सबसे नीचे डिलीट माय अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें|
www.shashiblog.in - इसके बाद आप से डिलीट करने के कारण पूछा जाएगा आप कुछ भी बजह सेलेक्ट कर सकते हैं इसके नीचे अगर आप व्हाट्सएप (whatsapp ) से कुछ कहना चाहते तो अपनी बात यहां लिख सकते हैं|
www.shashiblog.in - फिर आपको सबसे नीचे रेड कलर के बटन डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक कर देना चाहिए इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा|
www.shashiblog.in
अब आप जान चुके हैं कि व्हाट्सएप डिलीट कैसे किया जाता है इसका तरीका काफी आसान है इसके लिए आपको इसकी सेटिंग में जाना होगा अकाउंट बंद करने से पहले आप एक बार फिर से सोच लेना चाहिए क्योंकि इससे आपके वर्तमान चैट ग्रुप सब कुछ डिलीट हो जाएंगे और फिर इसे कभी वापस यानी रिकवर (recover) नहीं कर पाए कर पाएंगे अगर फिर भी आपको किसी व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट (Delete whatsapp account) करना चाहते तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करिए और अपना अकाउंट डिलीट कर दीजिए|