
Gyanvapi survey: जहां मिला शिवलिंग , उस स्थान फौरन सील करे , वाराणसी कोर्ट का आदेश
Gyanvapi survey:अभी बनारस से बड़ी खबर सामने आई जहाँ पर ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi survey) सर्वे दौरान एक तालाब से शिवलिंग मिली है। जिसके बाद बनारस के जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस तालाब को सील करने का आदेश दिया है।

the conversion movie review
इस तालाब में एक शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है।शिवलिंग मिलने के बाद हिंदू पक्ष जिला अदालत पहुंचा था। जहां इसको सुरक्षित रखने की बात कही गई। बनारस कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है। उस जगह को सील किया जाए। कोर्ट ने वाराणसी जिला प्रशासन को ये आदेश दिया हैं। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली स्थान पर किसी के भी आने जाने पर पुरी तरह रोक लगा दिया है।
जानिए पुरा मामला
असल में ये पुरा मामला ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मस्जिद का तीसरे दिन का सर्वे पूरा किया गया है। और कल कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बनारस कोर्ट में हिंदू महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने दावा किया है कि मस्जिद परिसर के अंदर तालाब में एक शिवलिंग मिला है। वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि तालाब का इस्तेमाल शुद्धिकरण के लिए किया जाता था। वहीं इसी स्थान को अब सील करने का आदेश दिया गया है।Gyanvapi survey Tajmahal Controversy: ताजमहल को लेकर हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, अर्जीकर्ता को याचिका साधनों का मजाक बनाने को लेकर ये कहाकल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
