• June 2, 2023

Gyanvapi survey: जहां मिला शिवलिंग , उस स्थान फौरन सील करे , वाराणसी कोर्ट का आदेश

Gyanvapi survey:अभी बनारस से बड़ी खबर सामने आई जहाँ पर ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi survey) सर्वे दौरान एक तालाब से शिवलिंग मिली है। जिसके बाद बनारस के जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस तालाब को सील करने का आदेश दिया है।
Gyanvapi survey
Gyanvapi survey
काशी : इन दिनो बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद में बनारस के जिला अदालत आदेश पर सर्वे पर काम चल रहा है। इसी दौरान आज तालाब से शिवलिंग मिलने की खबर जैसे आई ये खबर सुर्खियो बन गई है। ये खबर सामने आने के बाद अदालत ने फौरन ही ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस तालाब को सील करने का आदेश दिया है।मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मस्जिद के ऊपरी हिस्से में जहां नमाज पढ़ी जाती है। उसके पास वजू करने की एक स्थान पर है। जिसके लिए एक छोटा तालाब बनाया गया है।
Gyanvapi survey
Gyanvapi survey

the conversion movie review

इस तालाब में एक शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है।शिवलिंग मिलने के बाद हिंदू पक्ष जिला अदालत पहुंचा था। जहां इसको सुरक्षित रखने की बात कही गई। बनारस कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है। उस जगह को सील किया जाए। कोर्ट ने वाराणसी जिला प्रशासन को ये आदेश दिया हैं। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली स्थान पर किसी के भी आने जाने पर पुरी तरह रोक लगा दिया है।
Gyanvapi survey
353 साल पुराना इतिहास और 31 साल पुराना केस काशी नगरी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में जाने कब क्या हुआ

जानिए पुरा मामला

असल में ये पुरा मामला ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मस्जिद का तीसरे दिन का सर्वे पूरा किया गया है। और कल कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बनारस कोर्ट में हिंदू महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने दावा किया है कि मस्जिद परिसर के अंदर तालाब में एक शिवलिंग मिला है। वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि तालाब का इस्तेमाल शुद्धिकरण के लिए किया जाता था। वहीं इसी स्थान को अब सील करने का आदेश दिया गया है।Gyanvapi survey Tajmahal Controversy: ताजमहल को लेकर हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, अर्जीकर्ता को याचिका साधनों का मजाक बनाने को लेकर ये कहा

कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Gyanvapi survey
Gyanvapi survey
इस केस जुड़ी सबसे अहम बात ये है कि इस जिला अदालत के सर्वे आदेश के विरुद्ध कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। आपको बता दे कि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ मुस्लिम पक्ष दायर याचिका पर सुनवाई करेंगा। इस मामले कल का दिन काफी अहम है। क्योंकि कल ही बनारस कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश किए जाएगे तो वही सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्ष के सर्वे के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला