
बारात में शख्स का यूनिक डांस (Photo Credits: Twitter)
Unique Dance Viral Video: भारतीय शादियों में लोग बैंडबाजे की धुन पर जमकर डांस करते हैं. शादियां ऐसी होती हैं कि जब भी बैंडबाजे की धुन लोगों के कानों तक पहुंचती है तो वे खुद को रोक नहीं पाते और नाचने पर मजबूर हो जाते हैं. जहां कई लोग अपने डांस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं वहीं कई लोग अपने अजीबोगरीब डांस मूव्स से सभी को हैरान कर देते हैं. इसी कड़ी में बारात में नाचते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स एक अनोखा डांस कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. हालांकि उनके डांस मूव्स देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि ये शख्स डांस कर रहा है या परेड कर रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा है. Dance Viral Video
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा युवक… शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 368.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- काश जुलूस में नाचने वाले सभी युवक इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग का अभ्यास करते. तो स्वास्थ्य में सुधार होगा और अनुशासन देखने को मिलेगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- अगर बीच में किसी ने ध्यान से बात की होती तो यह डांस बंद हो जाता.
देखें वीडियो- Dance Viral Video
ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान. 😅 pic.twitter.com/Vh7BqQokaZ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 21, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बारात में पहुंचता है और भीड़ से अलग कोने में डांस करता है. वह अजीब तरह का डांस करते हैं। डांस के दौरान वह कभी मारपीट करते हैं तो कभी सैल्यूट मारते नजर आ रहे हैं। उनके डांस स्टेप्स इतने अनोखे हैं कि देखने के बाद भी आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि वो डांस कर रहे हैं या परेड कर रहे हैं. उनके डांस स्टेप्स इतने फनी हैं कि आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। Dance Viral Video
dance or parade you too will be confused after watching the viral video of man performing unique dance in barat