• June 2, 2023
Class 10th Or 12th Exam

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? Class 10th Or 12th Exam Preparation 2023

Class 10th Or 12th Exam: 10th और 12th के एग्ज़ैम का समय स्टूडेंट्स के लिए काफी मुश्किल होता है। इस समय वो बहुत प्रेशर और टेंशन में होते हैं और ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं होता कि एग्ज़ैम बहुत मुश्किल होता है|बल्कि इसलिए भी होता है क्योंकि यह किसी भी स्टूडेंट के जीवन के पहले बड़े एग्ज़ैम होते हैं, खासतौर पर हाईस्कूल। इसलिए हम आपको बताने वाले हैं कि 10th और 12th के एग्ज़ैम की तैयारी कैसे करें और अपने आपको मानसिक रूप से शांत कैसे रखें|

Class 10th Or 12th Exam

Class 10th Or 12th Exam: 10th और 12th
picture credithtstockphoto.com
सबसे पहले सिलेबस को समझे एग्ज़ैम की तैयारी शुरू करने से पहले एग्ज़ैम में आने वाले पूरे सिलेबस की जाँच करें और यह भी देखें कि क्या आपके सभी नोट्स तैयार हैं या नहीं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स पढ़ना तो शुरू कर देते हैं|पर उनको सिलेबस की पूरी जानकारी नहीं होती और फिर ज़रूरी टॉपिक छूट जाते हैं। सिलेबिस की जाँच करके टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाएँ, (या फिर आप अपनी किताब में भी निशान लगा सकते हैं) और उनके मुताबिक पढ़ना शुरू करें|आपका जो टॉपिक पूरा होता जाए उस पर टिक कर दें, इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपने कितना सिलेबस पूरा कर लिया और कितना बाकी है|

Class 10th Or 12th Exam

टाइम टेबल बनाएँ…

Class 10th Or 12th Exam: 10th और 12th
picture credithtstockphoto.com/
किसी भी एग्ज़ैम की तैयारी के लिए टाईम टेबल बनाना बहुत ज़रूरी है। वैसे तो आपको सभी सबजेक्ट्स पढना हैं पर टाईम टेबल बनाते समय ध्यान रखें कि आपको उन सबजेक्ट्स को प्राथमिकता देनी है जिनमें आपको लगता है कि आप कमज़ोर है|हैं। इसके अलावा टाइम टेबल में ब्रेक को ज़रूर एड करें। पढ़ते वक्त ब्रेक लेना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इससे हमारा माइंड फ्रेश होता है और हम अच्छी तरह कंसन्ट्रेट कर पाते हैं। वैसे तो हर इंसान का माइंड अलग चीज़ से फ्रेश होता है पर खुली हवा में टहलना काफी कारगर है|Class 10th Or 12th Exam

पुराने प्रश्नपत्र हल करें…

Class 10th Or 12th Exam: 10th और 12th
picture credithtstockphoto.com/
मुमकिन हो तो कम से कम पिछले 2-3 साल के प्रश्नपत्र इकट्ठा करें और उनको हल करें। इससे आपको एग्ज़ैम का पैटर्न समझ में आएगा और प्रैक्टिस भी होगी|इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि पिछले कुछ सालों के 1-2 प्रश्न रिपीट भी हो जाते हैं तो यह भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है|

Class 10th Or 12th Exam

टीचर्स से डिसकस करें…
Class 10th Or 12th Exam: 10th और 12th
picture credithtstockphoto.com/
सेल्फ स्टडी बहुत ज़रूरी है पर इसका यह मतलब नहीं होता कि फिर टीचर्स से कुछ न पूछा जाए, इसलिए जब भी कोई डाउट हो तो अपने टीचर्स से बेझिझक डिसकस करें|करें और उनसे पढ़ाई के लिए टिप्स भी मांगे वो आपको अपने अनुभव से काफी ज़रूरी सुझाव दे सकते हैं| एक देश एक परीक्षा क्या है?one nation one exam kya hai

Class 10th Or 12th Exam

टेंशन न लें…

picture credithtstockphoto.com/
पढ़ाई कैसे की जाए इसकी बात तो हमने कर ली पर एग्ज़ैम  की जो टेंशन होती है उसका क्या किया जाए? इसके लिए सबसे पहले तो अपने दिमाग़ से यह बात निकाल दीजिए कि लोग क्या कहेंगे क्योंकि सबसे ज़्यादा टेंशन यही चीज़ देती है|लोग आपके 99% मार्क्स लाने पर भी यही कहेंगे कि अरे 1% और होना चाहिए था इसलिए पढ़ाई अपने लिए करिए लोगों के लिए नहीं|इसके अलावा अपने आपको किसी से कम्पैर मत करिए, अपना कॉम्पीटिशन खुद से करिए, पिछली बार जो आपने किया उससे बेहतर करने की कोशिश करिए न कि किसी और से बेहतर करने की। पॉज़िटिव लोगों के बीच रहिए जो आपको मोटिवेट करें न कि डराएँ|

Class 10th Or 12th Exam

क्या न करें?

1. खाली पेट, लेटकर और गाने सुनते हुए पढ़ाई न करें,

2. पूरी रात पढ़कर अपना स्लीप साइकिल खराब न करें,

3. दूसरों से न पूछे कि उन्होंने कितना पढ़ लिया,

4. किसी सबजेक्ट को बहुत आसान समझ कर न छोड़े (यह गलती आमतौर पर लोग हिंदी के साथ करते हैं।

5. टॉपिक को रटे नहीं, समझें।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला