• June 2, 2023
Chanakya Niti

Chanakya Niti: इन तीन कारणों की वजह से बर्बाद होते है युवा, बनाकर रखें इनसे दूरी

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्‍य युवा अवस्‍था को जीवन का सबसे महत्‍वपूर्ण पड़ाव बताते हुए कहते हैं कि इस उम्र में सभी को सबसे ज्‍यादा सजग रहने की जरूरत पड़ती है। आइए इस खबर में हम आपको बताते है कि वे कौन से कारण है जिनकी वजह से युवा बर्बाद हो जाते है।
Chanakya Niti
चाणक्‍य नीति में मानव जीवन के सुख-दुख के बारे में विस्‍तार से बताया गया है। इसमें महिला, पुरुष, युवा, परिवार, शत्रु, मित्र सभी के बारे में कुछ न कुछ बताया गया है। आचार्य चाणक्‍य युवाओं को सजग करते हुए कहते हैं कि, युवावस्था जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। वडनगर का नरेन्द्र ऐसे बना वर्ल्ड लीडर मोदी। happy birthday modi ji..happy birthday narendra modi

Chanakya Niti:

आलस बनता है बर्बादी का कारण- 

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि युवावस्‍था में बर्बादी का सबसे बड़ा कारण आलस बनता है। यह न सिर्फ कीमती समय को बर्बाद करता है, बल्कि पूरे जीवन को खत्‍म करने की क्षमता रखता है। युवाओं के जीवन में आलस का कोई स्थान नहीं होता। युवाओं को अपना जीवन हमेशा अनुशासन के साथ जीना ​चाहिए। ताकि आलस से दूर रह सकें। धर्म-सुधार आन्दोलन की पृष्ठभूमि

Chanakya Niti:

नशा है युवाओं के लिए अभिशाप-

चाणक्‍य नीति का मानना है कि युवाओं के लिए नशा अभिशाप होता है। जिन युवाओं को नशे की लत लग जाती है, वे अपने जीवन में सिर्फ दु:ख-दर्द ही झेलते हैं। नशे के कारण आर्थिक नुकसान होने के साथ शारीरिक व मानसिक नुकसान भी होता है। नश किसी भी व्‍यक्ति को बर्बाद कर सकता है। नशे के आदी युवा अपने वर्तमान के साथ अपना भविष्य भी खराब कर लेता हैं।

Chanakya Niti:

गलत संगत से रहे हमेशा दूर-

Chanakya Niti
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि युवाओं पर सबसे ज्‍यादा प्रभाव उनकी संगत का पड़ता है। यदि व्यक्ति गलत लोगों से दोस्‍ती कर उनके साथ उठता और बैठता है तो उसमें में भी गलत आदतें आ जाती हैं। इसलिए युवाओं को किसी से दोस्‍ती करते समय इन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। गलत लोग लक्ष्य से भटकाने के साथ जीवन को अंधकार की ओर ले जाते हैं।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला