
ankita bhandari case kya hai:कौन है वो VIP जिसके लिए ankita पर पुलकित दवाब डाल रहा था?
ankita bhandari case kya hai: हमारे देश में किसी अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद द्वारा किसी गरीब का शोषण या हत्या कोई बड़ी बात नहीं है। 1999 का जेसिका लाल हत्याकांड भला कौन भूल सकता है जब एक अमीरजादे ने एक आम सी लड़की को सबके सामने गोली मार दी थी और अब अंकिता हत्याकांड भी कुछ वैसा ही है। जेसिका ने शराब देने से मना किया था और अंकिता ने स्पेशल सर्विस देने से।
वनंत्रा रिज़ोर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की 19 साल की अंकिता भंडारी 18 सितंबर को अचानक गायब हो गई थी। रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने ही अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है जो कि पूर्व राज्यमंत्री हैं।
पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पाया कि 18 सितंबर की रात करीब 8 से 9 के बीच अंकिता रिजोर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित आर्य और सौरभ के साथ ऋषिकेश गई थी और वहां से वापस भी आयी थी पर सवाल यह था कि जब वो इन लोगों के साथ थी तो अचानक गायब कहां हो गई। इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की। सिंधु घाटी सभ्यता की जानकारी हिंदी में
ankita bhandari case kya hai

इस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ऋषिकेश से वापस आते समय रास्ते में उन चारों ने चीला शक्ति नहर के पास रुककर मोमोज़ खाए थे और तीनो आरोपियों ने शराब भी पी थी। शराब के नशे में पुलकित की अंकिता से कहासुनी हो गई, यह कहासुनी किस बात पर थी यह हम आपको आगे बताएंगे। उस वक्त गुस्से में अंकिता ने उसका मोबाइल नहर में फेंक दिया। गुस्साए पुलकित ने बदले में अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। Mohali Video की तरह खुद से अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे लड़के-लड़कियां, क्या है इसकी वजह?
ankita bhandari case kya hai

उत्तराखंड SDRF ने 24 सितंबर की सुबह अंकिता भंडारी का शव नहर से बरामद कर लिया था। मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। शनिवार सुबह अंकिता का शव मिलने के बाद पूरे प्रदेश में हर जगह लोगों का गुस्सा दिखाई दिया। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। वहीं, शनिवार को ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। हालांकि इस रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण ही हुई है।
ankita bhandari case kya hai
आगे की जांच में कुछ व्हॉट्सएप चैट सामने आयीं हैं जिसमें अंकिता अपने किसी करीबी दोस्त से बात कर रही है और उसे बता रही है कि “यह होटल बहुत गंदा है, यहां शराब पिए हुए लोग आते हैं। मुझे यहां बहुत इनसिक्योर फील होता है। एक दिन अंकित ने मुझसे कहा कि कुछ वीआईपी गेस्ट आने वाले हैं उन्हें एक्स्ट्रा सर्विस देनी होगी, एक्स्ट्रा सर्विस का मतलब वो स्पा बोला पर मुझे पता है इसका मतलब सैक्शुअल रिलेशन है। उसने मुझे 10,000 रुपए ऑफर किये। मैं गरीब हूं तो क्या 10,000 में बिक जाऊं।”
ankita bhandari case kya hai
इसके अलावा एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है जिसमें अंकिता रो-रोकर रिजॉर्ट के स्टाफ से उसे वहां से निकालने की बात कह रही है।
आरोपी पुलकित आर्य के अनुसार चीला शक्ति नहर के पास उन लोगों में इसी बात पर बहस हो रही थी कि अंकिता अपने दोस्तों के बीच रिजॉर्ट का नाम बदनाम कर रही है। यह विवाद इतना बढ़ा कि अंकिता को अपनी जान से हाथ धोने पड़े।
यह घटना हमारे देश में पहली बार नहीं हुई है। पर हमें सोचने की जरूरत है कि क्या एक गरीब लड़की का अपने घर से निकलकर सही तरीके से पैसा कमाना कोई गुनाह है? क्या हमारे देश में किसी की जान की कीमत कुछ भी नहीं है? आपके इस पूरे मुद्दें पर क्या राय हैं हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।