• June 2, 2023
Anant Ambani Engaged To Radhika Merchant

Anant Ambani Engaged To Radhika Merchant: जानिए कौन है मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट, जल्द करने वाली हैं शादी

Anant Ambani Engaged To Radhika Merchant: देश की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Amabani) के घर एक और खुशखबरी ने दस्तक दे दी है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) को ‘रोक’ दिया गया है। दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका की शादी राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई है. जल्द ही आप सभी के सामने इनकी शादी की तारीख भी आ जाएगी. इस खबर के आते ही हर कोई जानना चाहता है कि आखिर राधिका मर्चेंट कौन हैं? तो हम आपको इस खबर की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

कौन है राधिका मर्चेंट (Who is Radhika Merchant)

राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ था। राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की बचपन की दोस्त हैं। वह देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) की सीईओ और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की इकलौती (Encore Healthcare Viren Merchant) बेटी हैं। उनकी मां का नाम शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) है।

मुकेश अंबानी ने रखी अरंगाट्रम सेरेमनी (anant ambani engagement)

राधिका को शास्त्रीय नृत्य काफी पसंद है। उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम की दीक्षा ली है। राधिका ने शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा मुंबई की श्री प्ले आर्ट अकादमी में गुरु भावना ठक्कर के तहत पूरी की है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपना होने वाला छोटा बहू राधिका मर्चेंट के लिए मई 2022 में अरंगेत्रम सेरेमनी भी होस्ट की थी। किसी भी शास्त्रीय संगीत के कलाकारों के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी अहम है। ये शास्त्रीय संगीत की पहली अवस्था है।

शौक़ीन शौक़ (anant ambani engagement photos)

राधिका मर्चेंट को करोड़ों का काफी शौक है। इसके अलावा वे कई बार अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर भी गए हैं। उन्हें पढ़ने के शौक हैं। इसके साथ वह एक एनिमल लवर भी हैं।

न्यूयॉर्क से पढ़ाई (anant ambani engagement pics)

राधिका मर्चेंट की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल में हुई है। इसके बाद उन्होंने 2017 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया।

परिवार ने ज्वॉइन का कारोबार किया(anant ambani engagement date)

राधिका अपनी शिक्षा खत्म करने के बाद भारत लौट आई। यहां आकर उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई और दीवानजी जैसी फर्मों में काम शुरू किया है। इसके बाद उन्होंने मुंबई की असली संपत्ति कंपनी इस्प्रेवा में जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी की है। हालांकि अभी राधिका ने अपना पारिवारिक व्यवसाय ज्वॉइन कर रखा है।

2018 में वायरल हुई थी फोटो (anant ambani engagement video)

अनंत इंटरनेट और राधिका मर्चेंट की दोस्ती के बारे में लोगों को तब पता चला जब 2018 में सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो वायरल हुई। ईशा अंबानी की सगाई के कुछ समय बाद आए इस फोटो को लेकर लोग कहने लगे कि वे गुप्तचुप राधिका से सगाई कर ली है। पर अनंत और राधिका की सगाई की तस्वीरें अब सामने आई हैं। वैसे भी राधिका को बार-बार अंबानी परिवार के कार्यक्रम में देखा गया है।

जल्द होगा अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट शादी (anant ambani engaged to radhika merchant)

बता दें कि रोक सेरेमनी के बाद अब दोनों की शादी होगी। आसानी हो कि आकाश अंबानी और श्लोका की शादी, बेटी ईशा अंबानी की शादी अंबानी परिवार ने बहुत ही धूमधाम से की थी। उम्मीद है कि अनंत और राधिका की शादी भी बेहद खास तरीके और धूमधाम से होगी।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला