Valentine Week 2021 : 7 फरवरी से शुरू, जानें Valentine वीक लिस्ट और Love Days
Valentine Week 2021 : प्रत्येक साल फरवरी का महीना अधिकतर प्रेमियों जोड़े के लिए स्पेशल होता है। ये साल का वो समय होता है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नज़र आता है। क्योंकि हर कोई अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हसबैंड, वाइफ और दोस्तों को अपने प्यार का अहसास कराता है। वैसे तो प्रेमी जोड़े को 14 तारीख का इंतजार होता है। क्योंकि इस दिन वेलेंटाइन डे(Valentine day) मनाया जाता है। परंतु वेलेंटाइन डे वीक की आरंभ 7 फरवरी से Rose day साथ हो जाती है। तो इस दिन का उल्लास सभी प्रेम करने वाले जोड़े के चेहरे पर नजर आने आने लगता है। इस week को यादगार बनाने के लिए लोगों ने इस इसे सेलिब्रेट करने की तैयरियां भी आरंभ कर दी है। तो आइये जानते हैं कि इस वीक में किसी दिन कौन-सा डे सेलिब्रेट किया जाएगा।
![]() |
रोज़ डे : 7 फरवरी (Rose Day)
इस बार रोज़ डे (Rose Day) गुरुवार को है। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज़ डे (Rose Day)
मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देते हैं। वहीं फ्रेड एक-दूसरे को पीले रंग का गुलाब देते हैं। वहीं अलग-अलग गुलाबों के रंगों का मतलब निकालकर उन्हें Gift किया जाता है।
प्रपोज़ डे : 8 फरवरी (Propose Day)
जैसा कि नाम से ही लगता है कि वैलेंटाइन वीक के दुसरे दिन कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज़ करते हैं। एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं।
चॉकलेट डे : 9 फरवरी (Chocolate Day)
रोज़ डे पर गुलाब देने और प्रपोज़ डे पर प्यार का इज़हार करने के बाद कपल्स 9 फरवरी को एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपना प्यार जताते हैं।
टेडी डे : 10 फरवरी (Teddy Day - February 10)
टेडी डे के दिन जोड़े एक-दूसरे को तोहफे में टेडी देते हैं। इस स्पेशल दिन के लिए बाज़ार हर साइज़ के टेडी बियर्स के भर जाते हैं।
प्रॉमिस डे : 11 फरवरी (Promise Day)
गुलाब, प्रपोज़, चॉकलेट और टेडी देने के बाद आता है प्रॉमिड डे। इस दिन प्यार करने वाले दो लोग एक-दूसरे को ज़िंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं।
हग डे : 12 फरवरी (Hug Day)
वैलेंटाइन वीक के इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते हैं।
किस डे : 13 फरवरी (Kiss Day)
14 फरवरी से एक दिन पहले आता है kiss dys इस दिन कपल्स किस कर अपना प्यार जताते हैं।
वैलेंटाइन्स डे : 14 फरवरी (Valentine's Day)
वैलेंटाइन वीक के आतिम दिन 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ स्पेशल डेट प्लैन करते हैं, फिल्में देखते हैं, घूमने जाते हैं।
Images source- www.pexels.com
No comments