petrol diesel price today: जल्द संपुर्ण देश में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिए सुझाव
पिछले कई दिनो से देशभर में पेट्रोल-डीजल दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे आम जनता बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आज रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक बड़ी खुशखबरी (Good news ) दी है। अब पेट्रोल-डीजल कीमत में एक बहुत बड़ी गिरावट हो सकती है। जिससे लोगो की परेशानी कम हो सकती है।
गौरतलब पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती को लेकर रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इन-डायरेक्ट टैक्स में कटौती का सुझाव दिया है। इस समय पेट्रोल की रिटेल कीमत में 60 फीसदी हिस्सा टैक्स का होता है, जबकि डीजल में 54 फीसदी हिस्सा टैक्स का होता है। पेट्रोल की कीमत में बड़ा हिस्सा केंद्र द्वारा वसूली जाने वाली एक्साइज ड्यूटी और राज्य द्वारा वसूले जाने वाला VAT का होता है। पिछले कुछ वक्त से कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके वजह से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए और डीजल 90 रुपए के पार बिक रहा है।
MPC minutes कार्यक्रम में बोलते हुए शक्तिकांत दास ने बोले कि दिसंबर महीने में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (फूड और फ्यूल छोड़कर) 5.5 फीसदी रहा है । कच्चे तेल की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है जिसके कारण भी पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोतरी हो रही है। कीमत में तेजी के कारण महंगाई दर पर असर हो रहा है। ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ गया है। जिसके कारण हर सेक्टर तक इसकी आंच पहुंच रही है। वहीं राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट और दूसरे टैक्स में कटौती करना शुरू दिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि इनडायरेक्ट टैक्स में कटौती होने से केवल कुछ राज्यों में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विराम लग सकती है।
वैसे देश कई राज्यों सरकार ने वैट में भारी गिरावट की है। परंतु कांग्रेस शासित प्रदेश में वैट बहुत अधिक होने की वजह से उन राज्यों की जनता बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वैसे अभीतक देश के चार राज्यो में पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान और मेघालय में राज्य सरकारों ने पेट्रोल -डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा की है। राजस्थान सरकार ने पिछले महीने ही वैट की दर को 38 फीसदी से घटाकर 36 फीसदी कर दिया था। आपको बता दे राजस्थान वो राज्य जहाँ पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक वैट है।
No comments