bihar election result 2020: बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार फिर से पलट गये , जानिए क्या हुआ ??
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NitishKumar) ने फिर से पलट गये। नीतीश कुमार बिहार के पुर्णिया रैली में प्रचार अंतिम चरण में कहा था कि ये उनका अंतिम चुनाव है , अंत भला तो सब भला इसके उपरांत वो चुनाव नही लड़ेंगे , लेकिन अब नितीश कुमार अपने ही बात से पलट गये।
Karlos Dillard Wiki, Age, Bio, Husband, Net Worth, Family
फिर से पलट गये नितीश कुमार
नीतीश कुमार (NitishKumar) कल प्रेस कांफ्रेंस करने बैठे, मीडिया ने पूछा कि उन्होंने कहा था कि ये आखिरी चुनाव था। क्या इस बात पर कायम हैं, नीतीश कुमार ने कहा वो आप लोगों ने ठीक से नहीं सुना, बात समझ गये न हम हर अंतिम चुनावी सभा में ये बात बोलते रहे हैं। अंत भला तो सब भला, अगर देखियेगा. उसका पीछे का देखियेगा, आगे का देखियेगा कुल मिलाकर देखियेगा तब एक बात है।
नीतीश कुमार ने साफ कह दिया कि ये चुनाव उनका अतिंम चुनाव नहीं था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने पत्रकारों को वो भाषण सही से सुनने की नसीहत दे दी, जिसमें उन्होंने अंतिम चुनाव होने की बात कही थी।
चुनाव प्रचार समाप्त होने के दिन नीतीश के इस भाषण से बिहार में भारी सियासी हंगामा खड़ा हो गया था। भाषण देकर नीतीश चुप बैठ गये थे। परंतु उनकी पार्टी की सफाई आयी थी। JDU नेताओं ने कहा था कि नीतीश राजनीति से सन्यास नहीं ले रहे हैं।
No comments