Friendship Day 2020: Friendship Day Shayari in Hindi 2020 फ्रेंडशिप डे पर हिंदी में शायरी...
Friendship Day प्रत्येक वर्ष अगस्त( August) के पहले रविवार (Sunday)को मनाया जाता हैं। यह दिन दोस्ती को सम्मान देने का दिन हैं। मित्रता का संबंध एक बहुत ही खुबसूरत रिश्ता होता हैं। इस संबंध को मनाने और मजबूत बनाने के लिए ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। यहाँ हम Friendship Day पर shayari लेकर आये है जिनके माध्यम से आप अपने दोस्त के प्रति अपनी भावनाओं और प्यार व्यक्त कर सकते हैं। हमारे जीवन में मूल्यवान भूमिका निभाने वाले मित्रतो के सम्मान में Friendship Day मनाया जाता हैं। यह फेस्टिवल मित्रो और दोस्ती के लिए समर्पित हैं। यह एक ऐसा दिन है जब लोग अपने सबसे अच्छे मित्र के लिए प्यार और भावनाओं को व्यक्त करते हैं और हर परिस्थिति में उसका साथ निभाने का वचन देते हैं।
Friendship Day in hindi shayari
जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।
कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यों गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
दोस्त, आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।
ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।
आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।
जिनकी वजह से मैं आज हूं
आज उन्ही का दिन
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
आज उन्ही का दिन
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का
यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
Wish You Happy Friendship Day 2020
यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
Wish You Happy Friendship Day 2020
काँटों को चुभना सिखाया नहीं जाता
फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता
कोई बन जाता हैं, यूँ ही दोस्त अपना
किसी को अपना बनाया नहीं जाता
कोई बन जाता हैं, यूँ ही दोस्त अपना
किसी को अपना बनाया नहीं जाता
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।
No comments