Kasautii Zindagii Kay 2' में हुआ बड़ा परिवर्तन, नहीं नजर आएगा अब आपका ये फेवरेट चेहरा...
नमस्कार दोस्तों लॉकडाउन के बाद star plus
के Popular शो 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) की शूटिंग शीघ्र ही आंरभ होने वाली है। इसके अनुसार आपको शीघ्र ही अपने अनुराग और प्रेरणा की Love story फिर से देखने को मिल सकती है। परंतु अब ये शो एक बड़े परिवर्तन के साथ वापसी करेगा।
दोस्तों इस बार शो के प्रमुख किरदार मिस्टर बजाज ( mr bajaj) के पीछे के चेहरे को बदल दिया गया है। अब आपको मिस्टर बजाज ( mr bajaj) के किरदार में करण सिंह ग्रोवर नहीं बल्कि एक दूसरा चेहरा देखने को मिलने वाला है।
ये होगा नया चेहरा
वैसे तो अब तक करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज बनकर सबको लुभाते आए हैं, किंतु अब ये जिम्मेदारी ले ली है टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के रमन यानी कि करण पटेल ने जी हां, अब इस सीरियल में आपको करण पटेल मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आएंगे। इस प्रतिभाशाली अभिनेता ने अपने पिछले किरदारों से दर्शकों के बीच खूब प्रशंसाएं बटोरीं हैं और वहीं करन भी अपने इस नए किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। करन पटेल ने कहा कि मैं मिस्टर बजाज की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं और हम अगले सप्ताह से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। लगभग 3 महीनों के बाद शूटिंग शुरू करना कई मायनों में मजेदार है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने इससे पहले मिस्टर बजाज के बेटे के दोस्त की भूमिका निभाई है। अब मिस्टर बजाज का किरदार निभाना मेरे लिए एक नई शुरुआत है। मिस्टर बजाज एक प्रतिष्ठित किरदार है और यह सालों से लोगों के दिमाग में है। इसीलिए अब यह सम्मान की बात है।
पैमेंट के चलते करण सिंह ग्रोवर ने छोड़ा शो
आपको बता दे कि अखबार दैनिक भास्कर प्रकाशित खबर के अनुसार दैनिक भास्कर को शो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि करण ने पैमेंट में कटौती के चलते शो छोड़ा है। एकता कपूर ने उनसे इस बारे में बात की मगर वो राजी नहीं हुए। सूत्र बताते हैं कि करण अब फिल्मों और वेब सीरीज (Web series)
में अधिक फोकस करना चाहते हैं।
एक और चेहरा रह सकता है शो से गायब
इसके साथ ही खबर आ रही है कि बुजुर्गों को सेट में जाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सीरियल में अनुराग बासु के पिता का किरदार निभा रहे उदय टिकेकर भी कुछ दिनों तक शो से दूर रह सकते हैं।
अब से नहीं होगा अनुराग और प्रेरणा के बीच कोई भी Romance दृश्य
इन बदलावों के साथ-साथ एक और बदलाव है जो आपको शो में देखने को मिल सकता है और वो है शो से अनुराग और प्रेरणा के बीच के रोमांस का गायब होना। जी हां, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग के दौरान भी सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का नियम के पालन करना होगा जिसके कारण अनुराग और प्रेरणा के रोमांटिक दृश्य (Romantic scene) शूट नहीं हो पाएंगे। दोस्तों अब किसी भी शो में रोमांटिक दृश्य (Romantic scene) नही दिखाई जाएगी।
के Popular शो 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) की शूटिंग शीघ्र ही आंरभ होने वाली है। इसके अनुसार आपको शीघ्र ही अपने अनुराग और प्रेरणा की Love story फिर से देखने को मिल सकती है। परंतु अब ये शो एक बड़े परिवर्तन के साथ वापसी करेगा।
दोस्तों इस बार शो के प्रमुख किरदार मिस्टर बजाज ( mr bajaj) के पीछे के चेहरे को बदल दिया गया है। अब आपको मिस्टर बजाज ( mr bajaj) के किरदार में करण सिंह ग्रोवर नहीं बल्कि एक दूसरा चेहरा देखने को मिलने वाला है।
Karlos Dillard Wiki, Age, Bio, Husband, Net Worth, Family
ये होगा नया चेहरा
वैसे तो अब तक करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज बनकर सबको लुभाते आए हैं, किंतु अब ये जिम्मेदारी ले ली है टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के रमन यानी कि करण पटेल ने जी हां, अब इस सीरियल में आपको करण पटेल मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आएंगे। इस प्रतिभाशाली अभिनेता ने अपने पिछले किरदारों से दर्शकों के बीच खूब प्रशंसाएं बटोरीं हैं और वहीं करन भी अपने इस नए किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। करन पटेल ने कहा कि मैं मिस्टर बजाज की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं और हम अगले सप्ताह से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। लगभग 3 महीनों के बाद शूटिंग शुरू करना कई मायनों में मजेदार है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने इससे पहले मिस्टर बजाज के बेटे के दोस्त की भूमिका निभाई है। अब मिस्टर बजाज का किरदार निभाना मेरे लिए एक नई शुरुआत है। मिस्टर बजाज एक प्रतिष्ठित किरदार है और यह सालों से लोगों के दिमाग में है। इसीलिए अब यह सम्मान की बात है।
पैमेंट के चलते करण सिंह ग्रोवर ने छोड़ा शो
आपको बता दे कि अखबार दैनिक भास्कर प्रकाशित खबर के अनुसार दैनिक भास्कर को शो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि करण ने पैमेंट में कटौती के चलते शो छोड़ा है। एकता कपूर ने उनसे इस बारे में बात की मगर वो राजी नहीं हुए। सूत्र बताते हैं कि करण अब फिल्मों और वेब सीरीज (Web series)
में अधिक फोकस करना चाहते हैं।
एक और चेहरा रह सकता है शो से गायब
इसके साथ ही खबर आ रही है कि बुजुर्गों को सेट में जाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सीरियल में अनुराग बासु के पिता का किरदार निभा रहे उदय टिकेकर भी कुछ दिनों तक शो से दूर रह सकते हैं।
अब से नहीं होगा अनुराग और प्रेरणा के बीच कोई भी Romance दृश्य
इन बदलावों के साथ-साथ एक और बदलाव है जो आपको शो में देखने को मिल सकता है और वो है शो से अनुराग और प्रेरणा के बीच के रोमांस का गायब होना। जी हां, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग के दौरान भी सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का नियम के पालन करना होगा जिसके कारण अनुराग और प्रेरणा के रोमांटिक दृश्य (Romantic scene) शूट नहीं हो पाएंगे। दोस्तों अब किसी भी शो में रोमांटिक दृश्य (Romantic scene) नही दिखाई जाएगी।
No comments