tech news in hindi: इस आसान तरीके से जानें, कोई आपको online track नही कर रहा है....
अभी पढ़ रहें है shashiblog.in आज के आर्टिकल में इस आसान तरीके से जानें कोई आप online track कर रहा है।

tech news in hindi: दोस्तों आप अगर Internet
पर बहुत ही अधिक Active रहते हैं। तो स्पष्टतः है कि कोई-न-कोई आपको track भी करता होगा। परंतु कौन? कुछ Website और Extensions हैं। जो आपको बताएंगे कि Online browsing के बीच आपको कौन ट्रैक कर रहा है।
पर बहुत ही अधिक Active रहते हैं। तो स्पष्टतः है कि कोई-न-कोई आपको track भी करता होगा। परंतु कौन? कुछ Website और Extensions हैं। जो आपको बताएंगे कि Online browsing के बीच आपको कौन ट्रैक कर रहा है।
पैनोप्टिक्लिकhttps://panopticlick.eff.org
इस site की सहायता से आप चेक कर सकते हैं कि जिस ब्राउजर पर आप internet Search करते हैं। वहां कौन-सा internet ट्रैकर्स आपको ट्रैक कर रहा है। ब्राउजर सेक्शन के बीच यह ब्राउजर सेटअप, एडऑन्स, Extension आदि को Analyze करके बताएगा कि कौन आपको ट्रैक कर रहा है। साथ ही ये भी बताता है कि जिस Browser का आप इस्तेमाल कर रहे हैं। वह ट्रैकिंग के अनुसार से सुरक्षित है या फिर नहीं। उसके लिए Panoptical site को Open करने के बाद आपको home page पर ही test बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करने के कुछ देर उपरांत यह ब्राउजर को Analyze करके बताएगा कि कौन आपको ट्रैक कर रहा है।अच्छी बात यह है कि Test का रिजल्ट आपको नीचे ही दिखाई देगा।
इस site की सहायता से आप चेक कर सकते हैं कि जिस ब्राउजर पर आप internet Search करते हैं। वहां कौन-सा internet ट्रैकर्स आपको ट्रैक कर रहा है। ब्राउजर सेक्शन के बीच यह ब्राउजर सेटअप, एडऑन्स, Extension आदि को Analyze करके बताएगा कि कौन आपको ट्रैक कर रहा है। साथ ही ये भी बताता है कि जिस Browser का आप इस्तेमाल कर रहे हैं। वह ट्रैकिंग के अनुसार से सुरक्षित है या फिर नहीं। उसके लिए Panoptical site को Open करने के बाद आपको home page पर ही test बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करने के कुछ देर उपरांत यह ब्राउजर को Analyze करके बताएगा कि कौन आपको ट्रैक कर रहा है।अच्छी बात यह है कि Test का रिजल्ट आपको नीचे ही दिखाई देगा।
Disconnect (https://disconnect.me)
यह site भी आपको online Searching के बीच ट्रैकर्स से बचाने में आपकी सहायता करेगी। डिसकनेक्ट का ब्राउजर एक्सटेंशन 2000 से अधिक ट्रैकर्स को ब्लॉक कर देता है। साथ ही website का दावा है कि यह पेज को 27 प्रतिशत ज्यादा तेजी से लोड करता है। यह आपको ऑप्शन देता है कि आप ट्रैक करने वाले इंडिविजुअल website को ब्लॉक कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले website पर जाएं। यहां पर आपको गेट डिसकनेक्ट का ऑप्शन मिलेगा। यह फिलहाल क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी और ऑपेरा Browser को सपोर्ट करता है। जब आप डिसकनेक्ट को इंस्टॉल कर लेते हैं। तो फिर उसे open करें। यहां पर आपको Browser सेक्शन के बीच दिखाई देगा कि कौन-कौन आपको ट्रैक कर रहा है।
यह site भी आपको online Searching के बीच ट्रैकर्स से बचाने में आपकी सहायता करेगी। डिसकनेक्ट का ब्राउजर एक्सटेंशन 2000 से अधिक ट्रैकर्स को ब्लॉक कर देता है। साथ ही website का दावा है कि यह पेज को 27 प्रतिशत ज्यादा तेजी से लोड करता है। यह आपको ऑप्शन देता है कि आप ट्रैक करने वाले इंडिविजुअल website को ब्लॉक कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले website पर जाएं। यहां पर आपको गेट डिसकनेक्ट का ऑप्शन मिलेगा। यह फिलहाल क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी और ऑपेरा Browser को सपोर्ट करता है। जब आप डिसकनेक्ट को इंस्टॉल कर लेते हैं। तो फिर उसे open करें। यहां पर आपको Browser सेक्शन के बीच दिखाई देगा कि कौन-कौन आपको ट्रैक कर रहा है।
एम आई यूनीक (https://amiunique.org)
यह ट्रैकर एनलाइजर है, इसका फोकस ब्राउजर यूनीक फिंगरप्रिंट पर होता है। यह आपके कंप्यूटर, ऑपरेटिंग सिस्टम्स, Browser और प्लगइंस से जुड़े डाटा को इक्ट्ठा करता है। उसके अलावा यह सिस्टम के चार महीने के कुकीज को भी इक्ट्ठा करता है। इसके बाद यह एनलाइज करता है कि आप Online कहां-कहां ट्रैक हो रहे हैं। website को ओपन करने के बाद आपको व्यू माई ब्राउजर फिंगरप्रिंट का बटन दिखाई देगा।इस बटन पर क्लिक करने के बाद यह मालूम चल जाएगा कि आप online ट्रैक हो सकते हैं या नहीं। इसके एड-ऑन भी उपलब्ध हैं, जो क्रोम और फॉयरफॉक्स को सपोर्ट करते हैं।
No comments