Youth Congress के नेताओ ने Journalist Arnab Goswami पर किए हमले तो क्या Freedom of expression सिर्फ टुकड़े टुकड़े गैंग के लिए
नमस्कार दोस्तों आप सभी स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, आप अभी पढ़ रहें है shashiblog.in आज के आर्टिकल में Youth Congress के नेताओ ने Journalist Arnab Goswami पर किए हमले ।।
दोस्तों जो कांग्रेस हमेशा लोगो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बात कहते है वही कांग्रेस लोग republic TV & republic भारत के एडीटर इन चीफ (Editor in chief) Journalist Arnab Goswami पर इसलिए हमला कर देती है कि वो कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष Sonia Gandhi से सवाल पुछा था तो अपने गुंडो को भेज के Journalist Arnab Goswami हमला कर दिया।
यही कांग्रेस पार्टी ने JNU और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के समय ये कहते थे कि टुकड़े टुकड़े गैंग अभिव्यक्ति स्वतंत्रता (Freedom of expression) है कि वो चाहे भारत टुकड़े करने के नारे लगा सकते है पर परंतु कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष से कोई पत्रकार (Journalist) कड़वे सवाल नही कर सकते है। क्योंकि कांग्रेस और उनकी अध्यक्ष तय करेंगी कि कौन सी सवाल अभिव्यक्ति स्वतंत्रता (Freedom of expression) आती है ये तय कांग्रेस अध्यक्ष या फिर Sonia Gandhi जी ही करेंगे।मगर आप ने कांग्रेस की अध्यक्ष कोई भी सवाल नही पुछ सकते क्योंकि कांग्रेस पार्टी से सवाल पुछने अधिकार सिर्फ उनके दरबारी पत्रकार पास ही है।
Arnab Goswami ने कौन से सवाल पुछ लिया कि भड़क गए कांग्रेस पार्टी व अध्यक्ष
इस Video को देखने के बाद आप स्वय समझ लिए Arnab Goswami ने गलत या फिर सही है ये निर्णय आप स्वयं ले सकते है आप सोचिए प्रेस के स्वतंत्रता (Freedom of press) कांग्रेस उनकी गठबंधन सरकार तो क्या वो प्रेस के स्वतंत्रता (Freedom of press) महाराष्ट्र से छीड़ना चाहती है। उद्धव ठाकरे से भी सत्ता के लिए मिडिया स्वतंत्रता (Freedom of press) छिड़ना चाहते है।
पत्रकार अर्नब गोस्वामी स्वयं ही विडियो जरिए बयान जारी करके बताए अपने ऊपर हुए हमला के बारे में
आपको बता दे Journalist Arnab Goswami
और उनकी wife को Youth Congress नेता द्वारा हमला किया गया बताए जाता है कि रात के 10 बजे के शो के बाद की एडिट कॉल निपटा कर लौटते हुए अर्नब गोस्वामी और उनकी Wife के साथ घर जा रहे थे तभी उन पर कांग्रेस दो Youth Congress
नेताओ हमला किया।
अर्नब ने बताया रात करीब 12:15 बजे वो और उनकी Wife office से घर जा रहे थे। गणपतराव कदम मार्ग पर दो बाइक सवारों ने उनकी कार को ओवरटेक किया और उनका रास्ता रोक लिया।Video में अर्नब ने आगे बताया वो लगातार मेरी कार का पीछा कर रहे थे। थोड़ी दूरी पर जाकर उन्होंने अपनी बाइक रोक ली। मुझे लगा उनकी बाइक खराब हो गई है तो मैंने भी अपनी गाड़ी साइड में लगा ली। इसके बाद एक बाइक सवार उतरा और मेरी तरफ की विंडो पर किसी चीज़ से वार करने लगा। वो शीशा तोड़ने की प्रयास कर रहा था। शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने लिक्विड से भरी बोतलें मेरी कार पर फेंकना शुरू कर दिया। वो लोग गालियां भी दे रहे थे।
अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले पर Bollywood celebrities ने की निंदा
Bollywood celebrities ने भी अर्नब पर हमले की भर्त्सना की। Film producerमधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रिपब्लिक टीवी के चीफ अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं’।
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुृए लिखा, ‘अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। देश बदल चुका है दोस्तों। ये सब चलने वाला नहीं। अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच हैं। आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जय हो।
अशोक पंडित ट्वीट करते हुृए लिखा Arnab Goswami और उनकी पत्नी के लिए चिंतित थे, जो अभी-अभी काम से घर गए थे। मैं इस हमले की निंदा करता हूं और सरकार से अपील करता हूं। हमलावरों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करना और उसे सुरक्षा प्रदान करना।
BJP प्रवक्ता dr. sambit patra फेसबुक पोस्ट करके कहा कि
Congress has come down to this??Reduced itself to Street Thuggery??Are these the values that Congress stands for ..physically assaulting a journalist and his Wife??And where are all those ranting liberals who constantly blabber about FOE??
आपको बता दे twitter hashtag IsupportArnabGoswamiI ने trending पहले नंबर था लगातार ही Arnab Goswami को समर्थन कर रहे है।
No comments