fact check:हिंदू और मुसलमान रोगियों को अलग-अलग वॉर्डों रखे जाने की BBC news खबर निकली बिल्कुल ही Fake news जाने तथ्य के साथ सत्यता
नमस्कार दोस्तों आप सभी स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, आप अभी पढ़ रहें है shashiblog.in आज के आर्टिकल में BBC
खबर fact check जाने सच ।।
fact check: विदेशी मिडिया संस्थान BBC.com ने अपने टवीटर और आईडी @BBChindi ये दावा किया कि गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद सिविल अस्पताल हिंदू और मुसलमान रोगियों को अलग-अलग वॉर्डों में रखा जा रहा है जब हम ने खबर वास्तविकता जाने की प्रयास किया चौकाने वाले खुलासा सामने आया सबसे पहले आपको BBC.com लिखा कि
![]() |
Source BBC news |
जब हमने BBC.com दावे की फैक्ट चेक (fact check) और सत्यता जाने की प्रयास किया हमारे पास पुख्ता सबूत जिससे विदेशी मिडिया संस्थान BBC.com दावा निराधार व तथ्यहीन पाए गया है। यानी फैक्ट चेक (fact check) झूठी पाए गया है यानी BBC.com द्वारा ये Fake news था जिसकी सच्चाई दुनिया से वास्तविकता नही था बल्कि ये BBC की मनगढ़ंत रिपोर्ट थी।
![]() |
आपको बता दे Gujarat information ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये भ्रांति फैला रही हैं कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीज़ों को धर्म के आधार पर अलग अलग वार्ड में रखा गया है।ऐसी खबरें पूरी तरह से निराधार व तथ्यहीन हैं। ऐसी अफ़वाहों से बचें व बाक़ी लोगों को भी जागरूक करें।
सिविल अस्पताल, अहमदाबाद का बयान
कुछ दैनिक समाचार पत्रों में छपी खबर ने हमने मुसलमानों और हिंदुओं के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए हैं यह रिपोर्ट झूठी और निराधार है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
प्रोफेसर जीएच राठौड़, सर्जन, सिविल अस्पताल
प्रोफेसर जीएच राठौड़, सर्जन, सिविल अस्पताल
जब संपुर्ण मानवता संकट दौर गुजर रही है इसी वक्त कुछ विदेशी मीडिया संस्थान लगातार ही भारत लोगो व सरकार को बदनाम करने के लिए Fake news फैलार रहे है।तथा हिन्दूओ का बदनाम किया जा सके। ऐसे तमान विदेशी मीडिया संस्थान की फेक न्यूज हम इसी तरह तथ्य आधार पर सत्यता जांच करेंगे पुरी सच हम आपको बताएगे बस विनती है कि ऐसे झुठे खबरो सावधान रहे अगर आपके ऐसी खबरे आए हमारे इमेल आईडी
trendingmedia22@gmail.com संपर्क करे हम पूरी इमानदारी से खबर की फैक्ट चेक (fact check) के बताएगे खबर गलत या फिर सही है।
trendingmedia22@gmail.com संपर्क करे हम पूरी इमानदारी से खबर की फैक्ट चेक (fact check) के बताएगे खबर गलत या फिर सही है।
No comments