Aarogya Setu App Download Link: Aarogya setu app kya hai जाने fact आधार पर आरोग्य सेतु App के फायदे
नमस्कार दोस्तों आप सभी स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, आप अभी पढ़ रहें है shashiblog.in आज के आर्टिकल में
Aarogya setu app के बारे जानकारी देंगे।
Aarogya setu app लॉन्च होने के कुछ ही वक्त 5. लाख से ज्यादा download हो चुका है। Aarogya setu app नें एक ऐसा इतिहास रच दिया सिर्फ 13 दिनो download संख्या 5 लाख पा गया है।
Corona virus infection फैलने के बाद ही सभी
Smart रखने वालों से इस app को download करने की अपील की गई थी। Prime Minister Narendra Modi ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान लोगों से Aarogya setu appको Download करने की अपील की थी। Aarogya setu app अपने नजदीक आने वाले कोरोना( covid 19 ) infection मरीजों के बारे में सावधान करता है। साथ ही infection के खतरे के स्तर को भी बताता है।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO
ने बुधवार को ट्वीट किया, telephone को पांच करोड़ लोगों तक पहुंचने में 75 साल लगे, रेडियो को 38 साल, टेलीविजन को 13 साल, इंटरनेट को चार साल, फेसबुक को 19 महीने और पोकेमॉन गो को 19 दिन। परंतु कोरोना ( covid 19 ) से लड़ाई के लिए लांच किए गए राष्ट्र के पहले आरोग्य सेतु एप को पांच करोड़ लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 13 दिन लगे जो एक World record है।
Download Arogya Setu App on your phone
Arogya Setu App एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है, ऐसे एप स्टोर के जरिये download किया जा सकता है, सुनिश्चित करें कि Aarogya Setu के बीच कोई जगह नहीं हो या फिर app के लिए सर्च बार में AarogyaSetu Type करे। Link निचे दिया गया है।
Arogya Setu App download Link
Android :- https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
-----------------------------++++++++++--------------------------------
IOS :- https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
App को open करे और अपनी पसंद की भाषा चुनें
English & hindi समेत Arogya Setu एप 11 Indian languages में उपलब्ध है,Installed
करने के बाद app को open करे और अपनी पसंदीदा languages को चुनें।
New page को open करे
Information page को ध्यान से पढ़ें और 'रजिस्टर नाउ' बटन पर टैप करें
ब्लूटूथ open रखिए
Arogya Setu app को ब्लूटूथ और जीपीएस data की आवश्यकता पड़ेगी। app को कार्य करने के लिए इसकी अनुमति दें। Arogya Setu कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन data का इस्तेमाल करके बताता है कि आप कोरोना
( covid 19 ) के जोखिम के दायरे में है या फिर नहीं।
Register your phone
App तभी कार्य करेगा जब आप अपने मोबाइल नंबर को Register करते हैं और ओटीपी से उसे वेरिफाई करते हैं, एक वैकल्पिक फॉर्म भी आता है जो नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में जानकारी लेता है।
पीला रंग खतरे की घंंटी
मगर आपको पीले रंग में दिखाया जाता है और टेक्स्ट बताता है कि 'आपको बहुत जोखिम है' तो आपको हेल्पलाइन में संपर्क करने की आवश्यकता है।हैं
अपना मूल्यांकन भी दे सकते हैं
Arogya Setu App पर आप Self Assessment Test 'feature उपयोग कर सकते हैं।इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर एप चैट विंडो खोल देगा, इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ प्रश्न
किए जाएंगे।
What is Aarogya Setu in Hindi
Aarogya Setu app एक ऐसा Health App है जिसे की भारत सरकार के द्वारा तैयार किया गया है। और इस आप एक Official Source के तौर पर भी मान सकते हैं सभी coronavirus-related information के Subject में जानकारी देने के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है कोरोना वायरस (COVID-19) को आगे फैलने से रोकने के लिए। इस से दी गयी सभी जानकारी प्रस्तुत की गयी है भारत सरकार की स्वस्थ्य विभाग के द्वारा।
Aarogya Setu app के लाभ
आपको Aarogya Setu app के लाभ बताते है??
Aarogya Setu App, यूजर को ये भी जानकारी देता है कि उन्हें क्या सावधानी बरतनी चाहिए और वो कैसे खुद को औरों से दूर रख सकते हैं।
PMO के एक बयान के मुताबिक, यह एप आपके लिए एक e-pass की सुविधा प्रदान कर सकता है जब आप एक स्थान से दुसरे स्थान तक यात्रा कर रहे है तब।है।
इससे ये यूजर को जानकारी देता है जब कोई COVID-19 Positive Case आपके नजदीक से गुजरता है तब, ये दूरता का सही अनुमान 6-feet proximity के अंदर ही सही तरीके से लगाने में सक्षम है।
Aarogya Setu App को किसने बनाया है?
Aarogya Setu App को develep किया गया है एक extraordinary team की young engineers के द्वारा, यह app बहुत ही unique example है राष्ट्र की young talent को एक साथ कार्य करते हुए देख कर वो भी बहुत ही कम resources के साथ, वहीँ सबसे बड़ी बात इस Global crisis के दौरान उनकी effort को दिल से Salute करते है।
जोखिम कारक (risk factor) उस जगह के लिए उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक़ रहता है।
Aarogya Setu App पर हमारा आज की आर्टिकल
आपको कैसा लगा ये हमे comment जरूर बताए।हम पुरी प्रयास कि fact आधार आपको Aarogya Setu App के बारे जानकारी दे।
No comments