27 वर्षा बाद Sri Krishna के ये कलाकार दिखने लगे ऐसे, जानें अब कर रहे क्या काम
नमस्कार दोस्तों आप सभी स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, आप अभी पढ़ रहें है shashiblog.in आज के आर्टिकल में दूरदर्शन (DD National ) धारावाहिक श्रीकृष्णा (Sri Krishna) किरदार के बारे में।
आपको दूरदर्शन (DD National ) लोकप्रिय(Popular) TV show रामायण(Ramayana) के बाद रामानंद सागर (Ramanand Sagar) एक और धारावाहिक (serial) श्रीकृष्णा (Sri Krishna) का जल्द ही प्रसारण(Broadcasting) होने वाला है। 'रामायण'
(Ramayana) और महाभारत(Mahabharata)
के दिखाए जाने के बाद से ही प्रशंसक(Fans)
श्रीकृष्णा (Sri Krishna) को भी दोबारा दिखाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब दूरदर्शन DD National
जल्द ही इसका प्रसारण (Broadcasting) शुरू करने वाला है। एक ट्वीट (Tweet) करके चैनल ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि सीरियल कब से शुरू होगा ये अभीतक नहीं बताया गया है।श्रीकृष्णा (Sri Krishna) पहली बार साल 1993 से 1996 के बीच दिखाया गया था। इतने सालों बाद चलिए आपको बताते हैं कि श्रीकृष्णा (Sri Krishna) के कलाकार आजकल कहां हैं और कैसे दिखते हैं। आईए जानते उनके बारे में ???
(Ramayana) और महाभारत(Mahabharata)
के दिखाए जाने के बाद से ही प्रशंसक(Fans)
श्रीकृष्णा (Sri Krishna) को भी दोबारा दिखाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब दूरदर्शन DD National
जल्द ही इसका प्रसारण (Broadcasting) शुरू करने वाला है। एक ट्वीट (Tweet) करके चैनल ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि सीरियल कब से शुरू होगा ये अभीतक नहीं बताया गया है।श्रीकृष्णा (Sri Krishna) पहली बार साल 1993 से 1996 के बीच दिखाया गया था। इतने सालों बाद चलिए आपको बताते हैं कि श्रीकृष्णा (Sri Krishna) के कलाकार आजकल कहां हैं और कैसे दिखते हैं। आईए जानते उनके बारे में ???
श्रीकृष्णा (Sri Krishna)युवावस्था का रोल अभिनेता स्वप्निल जोशी

Pic Source social media
श्रीकृष्णा (Sri Krishna) में कृष्ण की युवावस्था का रोल अभिनेता स्वप्निल जोशी(swapnil joshi)ने निभाया था। श्रीकृष्णा (Sri Krishna) में कार्य करने के बाद स्वप्निल जोशी(swapnil joshi) की जिंदगी रातों रात बदल गई। वो जहां कहीं भी जाते लोग असल जिंदगी में उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे। स्वप्निल जोशी(swapnil joshi) इसके अलावा कई सीरियल (TV show)और फिल्मों (movies)में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'दिल विल प्यार व्यार', 'हद कर दी', 'भाभी', 'देश में निकला होगा चांद' और 'हरे कांच की चूड़ियां' जैसे सीरियल (TV show)में कार्य किया है। स्वप्निल जोशी(swapnil joshi) मराठी इंडस्ट्री (Marathi Industry)

का भी बड़ा नाम हैं।
मुख्य किरदार निभाने वाले श्रीकृष्णा (Sri Krishna)

Pic Source social media

सर्वदमन डी बनर्जी (Sarvadaman D. Banerjee)
ने कृष्ण का मुख्य किरदार निभाया था। अपने इस किरदार से सर्वदमन बनर्जी को काफी लोकप्रियता( popularity) मिली थी। सर्वदमन डी बनर्जी (Sarvadaman D. Banerjee) ने टीवी और फिल्म (film) की दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब वो ऋषिकेश (Rishikesh) में रहते हैं और वहां लोगों को Meditation सिखाते हैं। साथ ही एक NGOs को Support करते हैं जो बच्चों और महिलाओं के लिए कार्य करता है।
ने कृष्ण का मुख्य किरदार निभाया था। अपने इस किरदार से सर्वदमन बनर्जी को काफी लोकप्रियता( popularity) मिली थी। सर्वदमन डी बनर्जी (Sarvadaman D. Banerjee) ने टीवी और फिल्म (film) की दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब वो ऋषिकेश (Rishikesh) में रहते हैं और वहां लोगों को Meditation सिखाते हैं। साथ ही एक NGOs को Support करते हैं जो बच्चों और महिलाओं के लिए कार्य करता है।
पिंकी पारीख (Pinky Parikh) ने धारावाहिक

Pic Source social media

(serial) में रुक्मणि, यमुना, लक्ष्मी और दुर्गा का किरदार निभाया था। पिंकी पारीख (Pinky Parikh) ने कई गुजराती फिल्म(Gujarati movies)में भी कार्य किया है। फिलहाल वो गुजराती इंडस्ट्री(Industry)
में सक्रिय(Active) हैं।
श्रीकृष्णा((Sri Krishna) की बहन किरदार निभाया

Pic Source social media

हिमेश रेशमिया(Himesh Reshammiya) की Wife सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) भी नजर आई थीं। उन्होंने श्रीकृष्णा((Sri Krishna) की बहन सुभद्रा का किरदार निभाया था। TV show mein उनका छोटा सा ही रोल था। सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) ने कई सीरियल और फिल्मों (film)में कार्य किया है। फिलहाल वो Industry से दूर हैं।
श्रीकृष्णा (Sri Krishna) मां यशोदा का किरदार अभिनेत्री दामिनी कनवाल

Pic Source social media

श्रीकृष्णा (Sri Krishna) में यशोदा का किरदार अभिनेत्री दामिनी कनवाल ने निभाया था। सीरियल (TV show) में उन्हें काफी पसंद किया गया था। दामिनी 'क्राइम पेट्रोल' में भी नजर आ चुकी हैं। वो अभी भी इंडस्ट्री(Industry) में लगातार कार्य कर रही हैं।
श्रीकृष्णा (Sri Krishna) में शिव का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय कविश

Pic Source social media

सीरियल (TV show) में शिव का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय कविश(Vijay Kavish)को लोगों ने खूब पसंद किया था। विजय कविश रामायण (Ramayana) में भी शिव बने थे। विजय कविश(Vijay Kavish ने बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों (movies) में भी कार्य किया है। विजय कविश(Vijay Kavish अरमान फूल और 'सलमा' जैसी फिल्में की हैं। फिलहाल वो लंबे समय से किसी सीरियल (TV show)या फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
No comments