OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro Specifications Leaked 10 अक्टूबर को होगा लॉन्च
नमस्कार दोस्तों आप सभी स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, आप अभी पढ़ रहें है shashiblog.in आज के आर्टिकल में बताएंगे चाइनीस कंपनी smartphone OnePlus 7t और 7t प्रो Specifications लीक हो गई है|
दोस्तों चाइनीस कंपनी वनप्लस को भारत के बाजार में अपने नए स्मार्टफोन (smartphone)
OnePlus 7t और 7t प्रो लॉन्च करने की तैयारी में है| लॉन्चिंग से पहले इस कंपनी की smartphone OnePlus 7T Specifications लीक हो गई है| आपको बता दें कि OnePlus7 और 7 प्रो के अपडेट वर्जन के तौर पर लांच किया जाएगा|
नई लीक रिपोर्ट के के मुताबिक नई OnePlus सीरीज को 10 अक्टूबर को लांच किया जाएगा वहीं 15 अक्टूबर को इसकी बिक्री शुरू होगी कुछ पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था
कि 26 सितंबर को लांच किया जाएगा लॉन्चिंग डेट को लेकर खबर की अभीतक कंपनी
पुष्टि नहीं की गई है|
अब हम आपको बताएंगे इस स्मार्टफोन में कौन-कौन सी सुविधा आपको मिलेगी तो चलिए जानते हैं
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक
7t OnePlus 7T Specifications लीक हो
वनप्लस 7T
में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
स्कैनर से लैस होगा। इसका डिस्प्ले एचडीआर 10+ सपोर्ट करता है, इसका
रिफ्रेश्ड रेट 90Hz
है।
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और एड्रिनो 640 जीपीयू
मिलेगा। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी, 256 जीबी के दो स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 48
मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,
12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस विद 2X ऑप्टिकल जूम और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर विद 120
डिग्री व्यू मिलेगा।
तीनों कैमरे सर्कुलर कैमरा सेटअप में फिट होंगे। फोन में 16
मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। फोन में 3800 एमएएच बैटरी होगी साथ ही इसके
बॉक्स में 30 वॉट चार्जर मिलेगा।
OnePlus
7T Pro, Specifications लीक
वनप्लस 7T
प्रो में 6.65 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो क्यूएचडी प्लस
रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा साथ ही
डिस्प्ले एचडीआर 10+ सपोर्ट करेगा।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8 जीबी
रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। इससे पहले भी यह डिटेल लीक हो चुकी है।
फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8
मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस विद 3x
जूम और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर विद 120 डिग्री
व्यू मिलेगा।
फोन में 4085 एमएएच बैटरी मिलेगी, इसके बॉक्स में 30T
चार्जर मिल सकता है। वनप्लस के दोनों फोन 7T और
7T प्रो एंड्रॉयड 10 पर रन करेंगे।
No comments