• June 2, 2023

भागलपुर में ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बोले- अपने पापा से बढ़कर मुझे माना

भागलपुर में ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी : बिहार के भागलपुर से ऐसी खबर आई जिसे समाज में बदलाव तौर देखा जा रहा है। असल में ये मामला भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह का है। जहाँ पर विधवा हो चुकी बहू को बेटी के रूप में रिश्तों के पलड़ों पर तौलते हुए ससुर ने ससुर ने पिता का फर्ज निभारते हुए अपनी बहू का दुसरी विवाह करवाए। भागलपुर के अनील मंडल ने समाज में एक अच्छी मिशाल कायम कर दी। Neetu Rishi Photos: नीतू को फिर हुई ऋषि कपूर की याद, 47 साल पुरानी फोटो शेयर कर हुईं इमोशनल आपको बता दे कि उन्होंने अपने पुत्रवधू अंजू देवी की दूसरी शादी करा दिया। ऐसी परिस्थिति में समाज को नई सोंच पर अमल करने का संदेश भी दिया। इस प्रकार की पहल भागलपुर के लोगों के बीच चर्चा का महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। लोग इस कार्य की प्रसन्नता कर रहें है। इस पहल के बाद साल 2022 का विवाह मुहूर्त आस पास क्षेत्रों के लिए खास बन गया। विवाह धूम धाम से संपन्न हुई विवाह के अवसर पर ग्रामीण भोज का भी आयोजन किया।
भागलपुर में ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी
भागलपुर में ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी

नियति का खेल

अनिल मंडल अपनी पत्नी मंजू देवी पुत्र रविन्द्र कुमार और बहू अंजू देवी के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन गुजार रहे थे। अनिल को केवल एक पुत्र था। पुत्री नही था। बीते वर्ष 3 जून 2020 को पत्नी मंजू देवी का देहांत हो गया। उसके बाद 27 जुलाई 2020 को पुत्र रविन्द्र कुमार की भी heart attack से मौत हो गई। इस प्रकार दो-दो घटनाओं से अनिल मंडल विचलित हो गए। बहू भी मानसिक रूप से परेशान व गुमसुम रहने लगी समय बीतने के साथ धीरे-धीरे जख्मों पर मरहम भी लगता गया। दो साल में परिस्थिती काफी हद तक सामान्य हो गई ।दूसरी ओर अनिल को पुत्री नही रहने से बहू को ही पुत्री मान कर अपने दायित्व का निर्वहन करता रहे। बहु के अकेलापन और भविष्य के बारे में सोचते-सोचते ससुर अनिल ने शादी कराने का फैसला ले लिया और शादी कराने को लेकर कोशिश करने लगे। अनिल का प्रयास भी व्यर्थ नही गया आखिरकार अपने ही रिश्तेदार में योग्य लड़का मिल गया। बीते 14 मई को बटेश्वर स्थान में आठगॉवा निवासी जयराम मंडल के पुत्र निर्मल राज के साथ बहू अंजू की विवाह विधि विधान के साथ कर दी। संपूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम में कन्या पक्ष की ओर से श्वसुर अनिल मंडल ने भूमिका निभाई। Bihar Viral Child: सीएम नीतीश से पढ़ाई की गुहार लगाने वाले सोनू के लिए आगे आया बॉलीवुड

अरमान किया पुरा

ससुर सह पिता अनिल मंडल ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे बेटी नही है, लेकिन बहू ने सदैव मुझे अपने सगे पिता से भी बढ़कर अधिक मान सम्मान दिया। बहू से अधिक बेटी के रूप में मेरा अरमान पूरा किया मैं काफी खुश हूं। निश्चित रूप से ऐसी खबरो को समाज के लिए बेहतर खबर कह सकते है।

Leave a Reply

Infinix Zero 5G Goes Official in India as the Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications Happy Hug Day 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status IPL Auction 2022 Latest Updates Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year Wishes 2022 Happy New Year 2022 Wishes Omicron Variant: अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला