
भागलपुर में ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बोले- अपने पापा से बढ़कर मुझे माना
भागलपुर में ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी : बिहार के भागलपुर से ऐसी खबर आई जिसे समाज में बदलाव तौर देखा जा रहा है। असल में ये मामला भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह का है। जहाँ पर विधवा हो चुकी बहू को बेटी के रूप में रिश्तों के पलड़ों पर तौलते हुए ससुर ने ससुर ने पिता का फर्ज निभारते हुए अपनी बहू का दुसरी विवाह करवाए। भागलपुर के अनील मंडल ने समाज में एक अच्छी मिशाल कायम कर दी। Neetu Rishi Photos: नीतू को फिर हुई ऋषि कपूर की याद, 47 साल पुरानी फोटो शेयर कर हुईं इमोशनल आपको बता दे कि उन्होंने अपने पुत्रवधू अंजू देवी की दूसरी शादी करा दिया। ऐसी परिस्थिति में समाज को नई सोंच पर अमल करने का संदेश भी दिया। इस प्रकार की पहल भागलपुर के लोगों के बीच चर्चा का महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। लोग इस कार्य की प्रसन्नता कर रहें है। इस पहल के बाद साल 2022 का विवाह मुहूर्त आस पास क्षेत्रों के लिए खास बन गया। विवाह धूम धाम से संपन्न हुई विवाह के अवसर पर ग्रामीण भोज का भी आयोजन किया।