नमस्कार दोस्तों अभी बड़ी खबर आ रही है पेटीएम (paytam) को Google Play Store से हटा दिया गया है। आपको बता दे कि Google Play Store पर लोकप्रिय मोबाइल पेमेंट ऐप है। जिसके बाद यूजर्स इस ऐप का डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। Paytm सर्च करने पर कंपनी के अन्य ऐप्स Paytm for business, Paytm money, Paytm Mall अभी भी Play Store पर मौजूद है। आपको बता दे कि Apple App Store यह ऐप अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। जैसे Paytm Google Play Store हटाया गया है , वैसे लोगो मन प्रश्न उठने लगा क्या वकई में Paytm बैन हो गया है। हमने इस पर जब रिसर्च हमे क्या मिला ये आगे जानिए ,

उस पहले आपको बता दे कि Paytm को केवल Google Play Store से ही हटाया गया है, लेकिन अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो App Store यह ऐप अभी मौजूद हैं। लेकिन अभी तक Google Play Store से Paytm को हटाने का वजह सामने नहीं आया है।
पेटीएम नियमो का उल्लंघन किया है
गूगल ने अपनी गैंबलिंग पॉलिसी को लेकर एक बयान जारी किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ‘हम ऑनलाइन कसीनो या फिर किसी भी तरह के अनियमित गैंबलिंग ऐप जो स्पोर्ट्स में सट्टा लगाने की सुविधा देते हैं। को प्लेटफॉर्म पर रहने की अनुमति नहीं देते हैं। इसमें ऐसे ऐप्स भी शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं को ऐसी बाहरी वेबसाइटों पर ले जाते हैं, जो उन्हें किसी पेड टूर्नामेंट में नकद पैसे या फिर कैश प्राइज़ जीतने के लिए भाग लेने को कहती हैं. यह हमारी पॉलिसीज़ का उल्लंघन है।
वैसे पेटीएम आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बयान दिया है।
Google Play Store से Paytm को रिमूव करने के बाद Paytm ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यूजर्स को जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि यह ऐप Google Play Store पर कुछ समय के लिए download और update के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन शीध्र ही हम वापसी करेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि यूजर्स का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और आप जल्द ही इसे उपयोग कर सकेंगे। यानी पेटीएम यूजर चिंता की कोई जरूरत नही है । अब आप समझ गये होगे Google Play Store से paytm को क्यों हटाया गया है।
दोस्तों आपको ये लेख कैसा लगा हमे कामेंट जरूर बताईए और पंसद आए तो मित्रो साझा शेयर करे साथ में latest information पाने के हमारे साइट को बिल्कुल ही नि: शुल्क subscribe कर ले.