भारत में डाटा लीक (data leak) मामले तेजी सामने आ रहे है। हाल ही में LinkedIn का डाटा लीक हुआ था। जिसमें लाखों यूजर्स की ई-मेल आईडी और फोन नंबर शामिल थे। और फेसबुक Facebook बात करे वहाँ पर हमेशा ही डाटा लीक (data leak) होते रहता है। ऐसे में यदि आपको यह डर सता रहा है कि कहीं आपका फोन नंबर (phone number )या( email I’d ) ई-मेल आईडी लीक तो नहीं हो गई है। तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस लेख में एक खास तरीका बताएंगे, जिसकी सहायता से आप यह पता कर पाएंगे कि आपका मोबाइल नंबर या e-mail ई-मेल आईडी लीक हुई है या नहीं। आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में।
इस तरह जानिए
अपने फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप के web ब्राउजर में जाकर haveibeenpwned.com website पर जाएं अब आपको एक कैप्चा एक कोड मिलेगा, उसे एंटर करें इसके बाद एक नया टैब ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी e-mail I’d ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर डालना होगा यदि आपका मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी लीक नहीं हुई होगी।तो आपको no pwnage found! का मैसेज मिलेगा। लेकिन यदि Oh no — pwned! लिखा हुआ मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपका मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी लीक हो चुकी है।
एक बात हमेशा ध्यान रखें की हर एक अकाउंट का पासवर्ड अलग होना चाहिए। एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल सभी अकाउंट्स में करना हानिकारक साबित हो सकता है। इससे डाटा लीक होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही हैकर्स भी आसानी से आपके अकाउंट्स में सेंधमारी कर सकते हैं।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two factor authentication) का इस्तेमाल करें। इससे यदि हैकर के पास आपके अकाउंट का पासवर्ड होगा, तो भी वो आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। आपको बता दें कि इस फीचर से अकाउंट को ओपन करने के लिए दो बार ऑथेंटिकेशन की जरुरत होती है।
News source – दैनिक जागरण